Samastipur

Actress Anupriya : समस्तीपुर की बेटी अनुप्रिया ने भोजपुरी फिल्म ‘करियठ्ठी’ से किया डेब्यू, मिल रही शानदार प्रतिक्रिया.

Actress Anupriya : समस्तीपुर की बेटी अभिनेत्री अनुप्रिया को उनकी पहली भोजपुरी फिल्म ‘करियठ्ठी’ में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए दर्शकों से जबरदस्त सराहना मिल रही है। इस फिल्म से उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की है। बचपन से रंगमंच से जुड़ी रहने वाली अनुप्रिया ने अब बड़े पर्दे पर अपनी पहचान बनानी शुरू कर दी है। उम्मीद है कि आने वाले दिनों में वे और भी बेहतरीन किरदारों में नजर आएंगी।

फिल्म की स्क्रिप्ट ने खुद की कहानी का अहसास कराया : अनुप्रिया ने एक इंटरव्यू में बताया कि जब उन्होंने इस फिल्म की स्क्रिप्ट पढ़ी, तो उन्हें लगा कि यह उनकी अपनी ही जिंदगी की कहानी है। उन्होंने कहा, “स्क्रिप्ट पढ़ते ही मैंने खुद को इसमें देखना शुरू कर दिया। इसकी कहानी एक ऐसी लड़की की संघर्ष भरी दास्तान है, जिसे उसके काले रंग की वजह से समाज में तिरस्कार झेलना पड़ता है।”

शिक्षा और थिएटर की ओर रुझान : समस्तीपुर माधुरी चौक स्थित रेलवे कॉलोनी की रहने वालीअनुप्रिया के पिता रेलवे के टेलीकॉम डिपार्टमेंट में हैं। उन्होंने ग्रेजुएशन तक की पढाई समस्तीपुर में ही पूरी की है। उन्होंने कहा कि उनके परिवार में दूर -दूर तक आर्ट से कोई लेना देना नहीं है। उनके माता पिता साईं बाबा के भक्त हैं, इस वजह से बचपन से ही घर में भजन और कीर्तन का माहौल रहा, तो वह भी भजन गाने लगी। अच्छा गाती थी, तो पिताजी ने एक शिक्षक के कहने पर क्लासिकल संगीत की ट्रेनिंग करवा दी और मैं भी म्यूजिक को बहुत एन्जॉय करती थी।

उसके बाद मैं समस्तीपुर में स्टेज पर परफॉर्म करने लगी थी। उस दौरान दर्शकों से इंट्रैक्ट करना मैंने सीखा। भोजपुरी सिंगिंग रियलिटी शो सुर संग्राम का भी हिस्सा रही। इसके बाद उन्होंने पटना के ए.एन. कॉलेज से अंग्रेजी में एमए किया। पढ़ाई के दौरान ही उनकी मुलाकात शिक्षिका अनुराधा सिंह से हुई, जिन्होंने उन्हें थिएटर में हाथ आजमाने की सलाह दी।

 

 

पहले ही प्रयास में NSD में मिली सफलता : अनुप्रिया ने प्रेमचंद रंगशाला और कालिदास रंगालय में थिएटर की बारीकियां सीखीं, जहां संजय उपाध्याय, रणधीर कुमार, पूज्य प्रकाश और राजू मिश्रा जैसे दिग्गजों ने उन्हें प्रशिक्षण दिया। मेहनत और लगन के दम पर उन्होंने 2018 में पहली ही कोशिश में राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय (NSD) में प्रवेश पा लिया।

स्क्रिप्ट पढ़कर छलक पड़े आंसू : कोरोना महामारी के कारण उनका कोर्स दो साल देरी से पूरा हुआ और 2023 में वे NSD से पासआउट हुईं। इसके तुरंत बाद उन्हें फिल्म ‘करियठ्ठी’ में काम करने का मौका मिला। हालांकि, भोजपुरी सिनेमा में आने को लेकर उनके मन में कई सवाल थे। लेकिन जब उन्होंने फिल्म की स्क्रिप्ट पढ़ी, तो खुद की आपबीती याद आ गई और वे फूट-फूट कर रो पड़ीं।

फिल्म को दर्शकों ने काफी सराहा : उनकी फिल्म ‘करियठ्ठी’ को भारत सरकार की वेव्स साइट पर रिलीज किया गया है। जिसे दर्शकों के द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है और खासकर अनुप्रिया की एक्टिंग को काफी सराहाना मिल रही है। उनकी इस सफलता ने यह साबित कर दिया कि मेहनत और लगन से हर मुश्किल को पार किया जा सकता है।

इस फिल्म की सफलता के बाद अनुप्रिया अब और भी बड़े प्रोजेक्ट्स की ओर बढ़ रही हैं। वे कहती हैं, “मैं सिर्फ ग्लैमर के लिए नहीं, बल्कि अच्छी और समाज को प्रभावित करने वाली कहानियों का हिस्सा बनना चाहती हूं।”

 

 

Recent Posts

Samastipur Crime : समस्तीपुर में नदी से मिला युवक का शव ! सात दिन से था लापता, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका.

Samastipur Crime News : समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर में बूढ़ी गंडक नदी किनारे गड्डे से…

3 hours ago

Couple Murder : खूनी सुहागरात ! शादी के बाद दूल्हा – दुल्हन की रहस्यमयी मौत, जानें क्या है पूरी कहानी ?

Couple Murder : यूपी के अयोध्या में सुहागरात पर दूल्हा-दुल्हन की मौत के मामले में…

4 hours ago

Bihar Crime : अपराधियों ने युवक को दौड़ा-दौड़ाकर मारी गोली ! घटना के बाद इलाके में दहशत, पुलिस जांच में जुटी.

Bihar Crime News : बिहार के वैशाली में बेखौफ अपराधियों ने एक बार फिर कानून…

5 hours ago

Bihar News : प्रेम प्रसंग में युवक की निर्मम हत्या ! अपराधियों ने प्राइवेट पार्ट काटा, दिनदहाड़े शव मिलने से हड़कंप.

Bihar News : बिहार के मधेपुरा जिले के रतवारा थाना क्षेत्र के मनिया बासा ठाकुरबाड़ी…

5 hours ago

Bihar News : बिहार के स्कूलों में बदला मिड डे मील का मेन्यू ! अब नहीं मिलेगा अंडा, नई लिस्ट जारी.

Bihar News : बिहार सरकार के शिक्षा विभाग ने स्कूल के एमडीएम मेन्यू में बदलाव…

6 hours ago