उजियारपुर : थाना क्षेत्र की भगवानपुर कमला पंचायत के वार्ड 13 अंडाहा गांव में स्व. अशोक ठाकुर के 30 वर्षीय पुत्र चंदन ठाकुर की मौत शनिवार को बिजली के करंट लगने से हो गई. बताया गया है कि गांव से गुजरने वाली बिजली तार टूट कर उसके घर पर गिरा हुआ था. जिससे उसके घर के बिजली में शॉट लगा था.
उसी वक्त वह बिजली के तार के संपर्क में आ गया. परिवार के लोग तत्काल स्थानीय चिकित्सक के पास प्राथमिक उपचार कराने ले जा रहे थे. इसी बीच रास्ते में ही युवक की मौत हो गई. घटना की सूचना पर उजियारपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया.
मुखिया फिरोजा बेगम ने घटना पर गहरा दुःख व्यक्त किया है. कहा कि विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण घटना हुई है. उन्होंने पीड़ित व शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधाते हुए न्याय दिलाने का भरोसा दिया.