Road Accident : समस्तीपुर में सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गयी। मृतक की पहचान सतमल पुर गांव निवासी के बसंती देवी के रूप में हुई है। इस घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क को जाम कर दिया, जिससे घंटो यातायात बाधित रहा। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझा – बुझाकर सड़क जाम को हटाया। जिसके बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेजा गया है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
मिली जानकारी के मुताबिक जिले के वारिसनगर थाना क्षेत्र के सतमलपुर में गुरुवार की रात करीब 9:00 बजे के आसपास बसंती देवी अपने घर के बाहर खड़ी थी, तभी तेज रफ्तार अज्ञात बाइक सवार ने उसे ठोकर मार दी। इस हादसे में मौके पर ही उसकी मौत हो गई। हालांकि घटना के बाद बाइक सवार फरार हो गया।
इस घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क पर आगजनी कर यातायात को बाधित कर दिया। सड़क जाम की सूचना पर वारिसनगर थाना अध्यक्ष घटनास्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझा – बुझाकर सड़क जाम को हटाया और यातायात को पुन: सामान्य किया। लोगों ने मृतका के परिजनों को 5 लाख आर्थिक सहायता देने की मांग की है।
Holika Dahan 2025 : हर साल फाल्गुन मास की पूर्णिमा तिथि को होलिका दहन का…
Health Department Recruitment : बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार 12 लाख सरकारी नौकरी देने…
Bihar News : बिहार के भागलपुर जिले के शाहकुंड थाना क्षेत्र के दामोदर गांव में…
Bihar News : बिहार के भोजपुर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया…
समस्तीपुर जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के मोहनपुर में एक महिला द्वारा आत्महत्या की घटना…
Samastipur News : समस्तीपुर में जमीन पर कब्जे को लेकर दो पक्षों में झड़प हो…