Road Accident : समस्तीपुर में सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गयी। मृतक की पहचान सतमल पुर गांव निवासी के बसंती देवी के रूप में हुई है। इस घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क को जाम कर दिया, जिससे घंटो यातायात बाधित रहा। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझा – बुझाकर सड़क जाम को हटाया। जिसके बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेजा गया है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
मिली जानकारी के मुताबिक जिले के वारिसनगर थाना क्षेत्र के सतमलपुर में गुरुवार की रात करीब 9:00 बजे के आसपास बसंती देवी अपने घर के बाहर खड़ी थी, तभी तेज रफ्तार अज्ञात बाइक सवार ने उसे ठोकर मार दी। इस हादसे में मौके पर ही उसकी मौत हो गई। हालांकि घटना के बाद बाइक सवार फरार हो गया।
इस घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क पर आगजनी कर यातायात को बाधित कर दिया। सड़क जाम की सूचना पर वारिसनगर थाना अध्यक्ष घटनास्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझा – बुझाकर सड़क जाम को हटाया और यातायात को पुन: सामान्य किया। लोगों ने मृतका के परिजनों को 5 लाख आर्थिक सहायता देने की मांग की है।
समस्तीपुर के धरमपुर में 29 अप्रैल को एक भावुक माहौल में राजद के वरिष्ठ नेता…
राज्य सूचना आयोग, बिहार पटना ने सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 के तहत समस्तीपुर के…
Bihar Weather Today : बिहार में एक बार फिर मौसम में बदलाव देखने को मिल…
पटना के पटना सिटी में एसटीएफ की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर चौक…
Rojgar Mela 2025 : समस्तीपुर जिले के युवाओं के लिए सुनहरा अवसर आया है। बिहार…
समस्तीपुर ज़िले के मुसरीघरारी-दरभंगा (एनएच 322) प्रस्तावित बाइपास निर्माण की प्रक्रिया में नए एलाइनमेंट की…