Samastipur

Samastipur News: समस्तीपुर के डॉ.राजेन्द्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा में प्रदक्षिणा कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

समस्तीपुर के डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय, पूसा में गुरुवार को ‘प्रदक्षिणा’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में शैक्षणिक और सांस्कृतिक विविधता का अनोखा मिलन देखने को मिला, जहां छात्रों को न केवल शिक्षा बल्कि भारतीय संस्कृति, सभ्यता और आधुनिक जीवन के विभिन्न पहलुओं से परिचित कराया गया। कुलपति डॉ. पीएस पांडेय के नेतृत्व में यह पहल विश्वविद्यालय को देश-विदेश में प्रतिष्ठा दिला रही है।

कार्यक्रम की शुरुआत कुलपति डॉ. पीएस पांडेय के संबोधन से हुई, जिसमें उन्होंने छात्रों को विश्वस्तरीय शिक्षा देने और भारतीय परंपराओं को संजोने के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने बताया कि दीक्षारंभ के पंद्रह दिवसीय कार्यक्रम की शुरुआत सामूहिक योग सत्र से की गई, जिसमें छात्रों ने पूरे जोश के साथ भाग लिया। इस कार्यक्रम में देश के विभिन्न क्षेत्रों के ख्यातिप्राप्त विशेषज्ञों ने भी छात्रों के साथ अपने अनुभव साझा किए।

इस दौरान छात्रों को सिर्फ शैक्षणिक ज्ञान ही नहीं, बल्कि हेल्थ हाइजीन, टेबल मैनर्स, और पश्चिमी मैनर्स के बारे में भी जानकारी दी गई। छात्रों के व्यक्तित्व और संचार कौशल को निखारने के उद्देश्य से उन्हें पेंटिंग, संगीत, नाटक, और ललित कलाओं से परिचित कराया गया। विभिन्न क्लबों के माध्यम से छात्रों ने इन कलाओं का अभ्यास किया, जो उनके आत्मविश्वास को बढ़ाने में सहायक साबित हुआ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान के उप महानिदेशक (शिक्षा) डॉ. आरसी अग्रवाल ने दीक्षारंभ पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह अनूठा कार्यक्रम पूसा विश्वविद्यालय से शुरू होकर आज पूरे देश के विश्वविद्यालयों में लागू हो चुका है। उन्होंने बताया कि यह विश्वविद्यालय न केवल छात्रों को शिक्षा दे रहा है, बल्कि उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान भी दिला रहा है। उन्होंने गर्व के साथ कहा कि विश्वविद्यालय के लगभग दो सौ छात्र प्रतिवर्ष राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय फेलोशिप हासिल करते हैं, जिससे यह सिद्ध होता है कि यहाँ की शिक्षा वैश्विक स्तर पर मान्यता प्राप्त कर रही है।

पटना विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. अजय कुमार सिंह ने इस अवसर पर अपने अनुभव साझा करते हुए विश्वविद्यालय के डिजिटल एग्रीकल्चर पहल की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में यह विश्वविद्यालय देश के अन्य संस्थानों के लिए आदर्श बन गया है और कृषि में तकनीकी उन्नति की राह दिखा रहा है।

Recent Posts

Samastipur News : समस्तीपुर में दलित युवती से दुष्कर्म ! पूजा- अर्चना करने गई थी मंदिर, पुलिस जांच में जुटी.

Samastipur News : समस्तीपुर में एक युवती के साथ उसके गांव के ही युवक द्वारा…

6 hours ago

Samastipur News : समस्तीपुर में बेखौफ अपराधियों ने पूर्व मुखिया देबू राय को मारी गोली, जख्मी हालत में सदर अस्पताल में भर्ती.

Samastipur News : समस्तीपुर में बेखौफ अपराधियों ने पूर्व मुखिया को देबू राय गोली मार…

7 hours ago

Bihar News : बिहार में अपराधियों ने दिनदहाड़े पेट्रोल पंप लूटा, तेजस्वी ने नीतीश सरकार पर बोला हमला.

Bihar News : बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने बिहार में बढ़ते…

9 hours ago

Samastipur News : समस्तीपुर में ताबड़तोड़ फायरिंग से हड़कंप, कई राउंड की गोलीबारी कर फरार हुए बदमाश.

Samastipur News : समस्तीपुर में गुरुवार को उस वक्त हड़कंप मच गया गया। जब हसनपुर…

9 hours ago

Bihar News : जमीन मालिकों के लिए खुशखबरी ! सिर्फ 40 रुपये में हो जाएंगे ये जरूरी दो काम, जानें डिटेल्स .

Bihar News : बिहार सरकार ने भूमि संबंधी दस्तावेजों की प्रमाणित प्रतिलिपि प्राप्त करने और…

11 hours ago