Samastipur : स्वास्थ्य विभाग में नौकरी के नाम पर 90 लाख की ठगी, आरोपी समस्तीपुर से गिरफ्तार.

समस्तीपुर में स्वास्थ्य विभाग में नौकरी प्राप्त करने के नाम पर पटना और जहानाबाद जिले के आठ लोगों से लगभग 90 लाख रुपए की ठगी करने का मामला समस्तीपुर में सामने आया है। इस मामले में आरोपी राजेश रोशन उर्फ़ अमित पांडेय को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उससे पुलिस दिन भर पूछताछ में जुटी हुई थी और देर रात उसके खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

अनुसार, आरोपी ने पटना के निदेशक के नाम से बुनियादी स्वास्थ्य कार्यकर्ता के पद के लिए लगभग 30 लोगों को नियुक्ति पत्र जारी किए थे। उसने कुछ लोगों को वैशाली जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में भी योगदान का बकायादा मोहर और पदाधिकारी के सिग्नेचर के साथ लेटर दिया था। उसने इन लोगों के लिए फर्जी रूप से नेशनल पेंशन सिस्टम कार्ड भी बनवाया था।

   
 

पीड़ितों के मुताबिक, जब वे ट्रेजरी से वेरिफिकेशन के बाद नौकरी के बारे में पूछताछ के लिए कॉल करते, तब उन्हें मालूम हुआ कि उनके साथ धोखाधड़ी हुई है। इसके बाद उन्होंने मुजफ्फरपुर के राजेश रौशन, जिसे वह लोग अमित पाण्डेय के नाम से जानते थे, की तलाश शुरू की। उन्होंने पिछले छह महीनों से इसे ढूंढ़ रहे थे।

इस मामले में आरोपी ने अपना फर्जी नाम का आधार कार्ड भी बनवाया हुआ है। जब लोग उसके गांव जाकर पता करने का प्रयास किया, तो उन्हें इसकी असली जानकारी मिली। वहां पता चला कि यह समस्तीपुर शहर के पंजाबी कॉलोनी में रहता है और उसकी पत्नी समस्तीपुर प्रखंड के एक स्कूल में शिक्षिका है। आरोपी के पास कई कार और बाइक भी हैं, जिन्हें वह अपने स्टाफ के साथ स्कूल ले जाने के लिए उपयोग करता है।

हिरासत में लिए गए आरोपी से अभी पूछताछ की जा रही है। पूछताछ व आवेदन मिलने के बाद साक्ष्य संग्रह उपरांत एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया की जाएगी। – आशुतोष कुमार, थानाध्यक्ष, नगर थाना, समस्तीपुर।

   

Leave a Comment