Samastipur News : समस्तीपुर में डीपीओ पीएम पोषण योजना रोहित रौशन ने जिले के खानपुर प्रखंड के एक सरकारी स्कूल उत्क्रमित मध्य विद्यालय चौरटोल पर स्कूली बच्चों के भोजन मद की राशि गबन के आरोप में 82575 रु जुर्माना लगाया है।
इसके साथ ही स्कूल प्रधान मंजू कुमारी को गबन की राशि एक महीने के अंदर बिहार राज्य मध्याह्न भोजन योजना समिति समस्तीपुर के जिला कार्यालय में जमा करने का आदेश दिया है। समय पर राशि जमा नहीं करने पर उनके वेतन से यह राशि वसूल करने का निर्देश दिया गया है। डीपीओ के जारी आदेश में स्कूल प्रधान पर आरोप लगाया गया है कि उन्होंने स्कूल पोषाहार पंजी में लाभान्वित से अधिक बच्चों की उपस्थिति दर्ज कर राशि की गड़बड़ी की। जुर्माना से पहले स्कूल का दो जिला साधन सेवियों ने निरीक्षण किया था। एचएम का संतोषजनक जवाब नहीं रहने पर कार्रवाई हुई है।Samastipur
निरीक्षण रिपोर्ट के आधार पर डीपीओ ने स्कूल प्रधान से जवाब तलब किया था। स्कूल प्रधान का जवाब संतोषजनक व साक्ष्य आधारित नहीं होने के बाद जुर्माना लगाया गया।