Samastipur

Samastipur : समस्तीपुर में 5 दुकानें जलकर राख, 10 लाख का नुकसान.

समस्तीपुर के ताजपुर रोड स्थित पीड़ स्थान के पास बुधवार रात एक भयानक आगलगी की घटना में पांच दुकानों का अस्तित्व खत्म हो गया। दुर्गा पूजा की तैयारी में जुटे दुकानदारों की मेहनत और उम्मीदें आग की लपटों में तबाह हो गईं। इस घटना से इलाके में अफरातफरी का माहौल बन गया और दुकानदारों को लाखों का नुकसान सहना पड़ा।

बुधवार रात को ताजपुर रोड स्थित पीड़ स्थान के पास एक कपड़ा दुकान समेत कुल पांच दुकानों में भीषण आग लग गई। आग की शुरुआत रात 2 बजे हुई, जिसमें फल, कपड़ा, श्रृंगार सामग्री और होटल जैसी दुकानें जलकर पूरी तरह राख हो गईं। दुकानदार दिलीप शाह, जो खुद इस अग्निकांड में झुलस गए थे, ने बताया कि वह सो रहे थे जब अचानक गर्मी महसूस हुई। नींद से जागने पर उन्होंने देखा कि उनकी दुकान धूं-धूं कर जल रही थी। वह किसी तरह जान बचाकर बाहर निकले, लेकिन लाखों का फल स्टॉक जो उन्होंने दुर्गा पूजा के लिए मंगवाया था, राख हो गया। दिलीप शाह इस घटना में बेहोश होकर गिर पड़े और उन्हें बाद में होश आया।

धर्मशिला देवी, जो श्रृंगार की दुकान की मालिक थीं, ने बताया कि जब वह सुबह अपनी दुकान पर पहुंचीं, तो वहां का दृश्य देख सन्न रह गईं। दुर्गा पूजा के लिए उन्होंने जो सामान स्टॉक किया था, सब जल चुका था। इसी तरह, कपड़ा दुकानदार मुकेश कुमार और किशन कुमार की दुकानों में भी लाखों का नुकसान हुआ।

स्थानीय लोगों और अग्निशमन दल की मदद से आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक आग ने पांच दुकानों को पूरी तरह अपने आगोश में ले लिया था। फल दुकानदार, कपड़ा विक्रेता और अन्य दुकानदारों को कुल मिलाकर 10 लाख से अधिक का नुकसान हुआ। पुलिस को भी इस घटना की जानकारी दी गई, लेकिन आग के सही कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। स्थानीय लोगों का मानना है कि आग होटल से फैली और फिर आसपास की दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया।

Recent Posts

Burning Thar : बिहार में हाईवे पर चलती थार में लगी आग, लोगों ने किसी तरह कूदकर बचाई अपनी जान.

Burning Thar : बिहार के मुजफ्फरपुर में चलती थार गाड़ी में अचानक आग लग गई।…

1 hour ago

CM Nitish Pragati Yatra: सीएम नीतीश ने रीगा चीनी मिल का किया उद्घाटन, गन्ना किसानों में खुशी की लहर.

CM Nitish Pragati Yatra : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज अपनी प्रगति यात्रा के…

2 hours ago

PDS Prakash App : एक जनवरी से पीडीएस प्रकाश एप से राशन दुकानों की होगी निगरानी.

राशन दुकानों की निगरानी अब एप से होगी। खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के अधिकारी…

2 hours ago

Samastipur News : समस्तीपुर में बदमाशों ने महिला को मारी गोली, गंभीर हालत में डीएमसीएच रेफर.

Samastipur News : समस्तीपुर जिले के शिवाजीनगर थाना क्षेत्र के नरसिंभा चौक के पास बुधवार…

4 hours ago

Samastipur News : समस्तीपुर में रिटायर्ड डॉक्टर का किया जा रहा वेतन भुगतान.

Samastipur News : समस्तीपुर जिले के स्वास्थ्य विभाग में एक सेवानिवृत्त आयुष चिकित्सक से बिना…

4 hours ago