Road Accident : समस्तीपुर के हसनपुर थाना क्षेत्र के हसनपुर बाजार ग्रामीण बैंक के पास एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार दंपति को टक्कर मार दिया। इस हादसे में 2 साल की बच्ची की मौत हो गयी, जबकि मां गंभीर रूप से घायल हो गयी। हालांकि बाइक चला रहे कामाख्या शर्मा बाल-बाल बच गए। घटना के बाद जख्मी भवानी देवी को स्थानीय लोगों की मदद से निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।
इस घटना के संबंध में कामाख्या शर्मा ने बताया कि बुधवार देर शाम वह पत्नी भवानी देवी और बेटी के साथ बाइक से अपने ससुराल शाशन आ रहे थे। इसी दौरान हसनपुर बाजार में सीमेंट लोडेड एक ट्रैक्टर ने पीछे से उन्हें टक्कर मार दी। पत्नी और बेटी सड़क की ओर जा गिरी। इसके बाद बच्ची के सिर पर ट्रैक्टर का चक्का चढ़ गया जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गयी।
इस हादसे बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। हल्ला होने पर जुटे स्थानीय लोगों ने उनकी पत्नी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं मौके पर मौजूद लोगों ने भाग रहे ट्रैक्टर को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। इस घटना को लेकर हसनपुर बाजार में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गयी।
इस मामले रोसड़ा डीएसपी सोनल कुमारी ने बताया कि बुधवार की रात ट्रैक्टर की टक्कर से बच्ची की मौत हुई है, जबकि उसकी मां को चोटे आई है। बच्ची के शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है। घटना को लेकर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ट्रैक्टर और दुर्घटनाग्रस्त वाहन को जब्त कर लिया है।
Bihar School News : बिहार के शिक्षा विभाग ने सरकारी स्कूलों के लिए नया टाइम…
Samastipur News : समस्तीपुर में पारिवारिक कलह से तंग आकर एक व्यक्ति ने घर में…
Samastipur News : समस्तीपुर के दलसिंहसराय में एक विवाहित का शव कमरे में फंदे से…
Cyber Fraud : समस्तीपुर में नौकरी का झांसा देकर ठगी करने का मामला सामने आया…
Bihar Politics : लोकसभा में पेश किए गए वक्फ संशोधन विधेयक का जदयू ने समर्थन…
Chhath Puja: समस्तीपुर में छठ पूजा की खुशियां उस समय मातम में बदल गईं, जब…