Samastipur News : समस्तीपुर में एक फाइनेंस कंपनी में कार्यरत युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत होने से इलाके में सनसनी फ़ैल गयी है। परिजनों ने युवक की हत्या की आशंका जतायी है। घटना रोसड़ा थाना क्षेत्र की है। सूचना पर पहुंची रोसड़ा थाने की पुलिस ने युवक के शव जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। मृतक की पहचान सहरसा के नवहट्टा थाना क्षेत्र के हेमपुर गांव में रहने वाले उमेश प्रसाद सिंह के पुत्र रौशन कुमार सिंह के रूप में हुई है। रोसड़ा थाने की पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक रौशन रोसड़ा में स्टेशन चौक स्थित मिडलेन माइक्रो फाइनेंस कंपनी में काम करता था। जहां शुक्रवार को संदिग्ध परिस्थितियों में उसकी मौत हो गई। रोसड़ा डीएसपी सोनम कुमारी ने बताया कि संदिग्ध स्थिति में युवक की मौत हुई है। युवक के शरीर पर कहीं भी एक्सटर्नल इंजरी नहीं है। विसरा को प्रिजर्व कर लिया गया है। फॉरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारण का खुलासा हो पाएगा। फिलहाल पुलिस सभी एंगल से जांच कर रही है।
माइक्रो फाइनेंस कंपनी में काम करता था रौशन :
रौशन कुमार के चचेरे भाई संतोष कुमार सिंह ने बताया कि उसका भाई रोसड़ा स्थित मिडलेन माइक्रो फाइनेंस में पिछले दो सालों से कैशियर के पद पर काम करता था। गुरुवार रात करीब 1:30 बजे रौशन के साथ काम करने वाले एक युवक ने रोशन की मां के मोबाइल नंबर पर फोन किया। उसने बताया कि रोशन की स्थिति बहुत खराब है, उसे हम लोग उसे अस्पताल लेकर जा रहे हैं।
जानकारी मिलने के बाद मेरी चाची और रोशन का भाई सौरभ समस्तीपुर अस्पताल आए। यहां आने पर पता चला कि रौशन की मौत हो गई है। इसके बाद चाची और सौरभ ने मुझे खबर दी, तब मैं यहां आया और रोसड़ा थाने में आवेदन दिया। संतोष ने बताया कि मेरा भाई अक्सर फोन कर कहता था कि यहां वर्कलोड ज्यादा है, काम ज्यादा है। मैं उससे कहता था कि तुम वहां की नौकरी छोड़ दो।
परिजनों ने बताया कि रौशन के साथ रूम में 5 लड़के रहते थे। हम लोगों को शक है कि रौशन की हत्या की गई है। उन्होंने बताया कि जिस नंबर से उसके मां के मोबाइल पर कॉल आया था, वह नंबर अब बंद है। परिजनों ने हत्या की आशंका जताया है। इस मामले में उन्होंने रोसरा थाना में एक आवेदन दिया है। आवेदन में रोशन के साथ काम करने वाले रूम पार्टनर को आरोपी बनाया गया है, जो घटना के बाद से फरार बताया जा रहा है।
Samastipur News : समस्तीपुर में जमीन के विवाद का मामला थमने का नाम ही नहीं…
Aaj Ka Rashifal 5 February 2025 : ज्योतिषीय दृष्टि से 5 फरवरी का राशिफल सिंह,…
Samastipur News : समस्तीपुर में मंगलवार को सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो…
Road Accident : समस्तीपुर में इंटर की परीक्षा देने जा रही एक छात्रा की सड़क…
Jobs Camp : बिहार के बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए सरकार कृत संकल्प…
Samastipur News : समस्तीपुर पुलिस ने ताजपुर थाना क्षेत्र के रामापुर महेशपुर पिछले वर्ष 21…