समस्तीपुर, 11 दिसंबर, 2021 | एमडी आजम
समसतीपुर ज़िले के शिवाजीनगर में शुक्रवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शिवाजीनगर में कोविड टीकाकरण को शत प्रतिशत पूर्ण करने के उद्देश्य से लक्की ड्रा का आयोजन किया गया। जिसमें जिला द्वारा कोविन पोर्टल से 11 चयनित लोगों को प्रोत्साहन के रूप में गिफ्ट दिया गया।
छुटे/बचे हुए लाभार्थी समय पर दूसरा डोज ले इसलिए स्वास्थ्य विभाग केयर इंडिया के साथ मिल कर लोगों को प्रोत्साहित कर रही है। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ गणेश पंजियार ने बताया कि प्रत्येक दिन क्षेत्र में और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर भी कोरोना टीकाकरण किया जा रहा है। आम जन अपने आस पास सरलता से टीकाकरण करवा सकते है। टिका ही बचाव का साधन है।
पुरस्कार में बम्फर पुरस्कार को मिक्सर ग्राइंडर सागर दास और लक्ष्मण यादव, संभू सैनी, नीलम देवी, सुनैना देवी और सत्यनाराय को सांत्वना पुरस्कार में मिल्टन थरमस फ्लास्क दिया गया। मौके पर खालिद इरफान (VCCM), नक्कि शेर (SMC), राकेश रंजन(BHM), विक्रम चौधरी (यूनिसेफ) अशोक वर्मा (BM&E) , नवीन कुमार सिंह (D.E.O), मनीष, विनीत, विकास, अन्य d.e.oआदि मौजूद थे।