समस्तीपुर, 10 दिसंबर, 2021 | एमडी आजम
समस्तीपुर ज़िले के शिवाजीनगर प्रखंड कार्यालय में बीडीयो द्वारा सभी आवास सहायकों की बैठक बुलाई गई जिसमें आवास योजना की समीक्षा की गई। आवास योजना की जांच के दौरान पाए गए तथ्यों के आधार पर बैठक में कई दिशा निर्देश दिए गए।
डुमरा मोहन पंचायत आवास योजना की जांच के दौरान आवाज सहायक विजय शेखर अनुपस्थित पाए गए जिसके लिए वीडियो ने स्पष्टीकरण मांगा है। वैसे लाभुक जिन्होंने आवास योजना के तहत पैसे का उठाव हो जाने के काफी समय बाद भी घर का निर्माण नहीं किया है उन सभी को विलंब की अवधि के हिसाब से सफेद एवं लाल नोटिस 2 दिन के अंदर देने का निर्देश दिया गया है।
साथ ही बचे लाभुक जिनको पूर्व में सफेद एवं लाल नोटिस दिया गया। बावजूद आवास का निर्माण नहीं कराया गया है। उसके विरोध सर्टिफिकेट केस करते हुए पैसा वसूली की प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं। प्रखंड विकास पदाधिकारी हरि ओम शरण ने आवास योजना को लेकर आवाश सहायकों को अपने अपने क्षेत्र में आवास योजना के लाभार्थियों को चयनित कर लाभुकों को जल्द से जल्द भवन निर्माण कराने नहीं तो उस पर कार्रवाई करने का निर्देश दिए हैं।