समस्तीपुर जिले के रोसड़ा थाना क्षेत्र में एक संदिग्ध बाइक को पकड़कर छोड़ दिया गया। इस मामले में एसपी अशोक मिश्रा (Samastipur SP) ने कड़ी कार्रवाई करते हुए रोसड़ा थाने में पदस्थापित एक सब इंस्पेक्टर के साथ एक जमादार और एक चौकीदार को निलंबित कर दिया गया है। इस मामले में थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर मुकेश कुमार मंडल की भूमिका को संदिग्ध मानते हुए जांच की बात कही गई है।
मिली जानकारी के अनुसार करीब 10 दिन पहले लोंगो की सुचना पर रोसड़ा थाना की पुलिस टीम ने एक संदिग्ध बाइक को पकड़ने के बाद और फिर उसे छोड़ दिया। स्थानीय लोगों ने दोषी पुलिस कर्मियों पर करवायी की मांग करते हुए इसकी शिकायत एसपी अशोक मिश्रा से की। जिसके बाद एसपी ने एक्शन लेते हुए रोसड़ा डीएसपी को इसकी जांच का आदेश दिया। एसपी के बाद पर रोसड़ा डीएसपी सोनम कुमारी ने इस पूरे मामले की तहक़ीकात की और 2 दिन पहले इसकी जांच रिपोर्ट एसपी अशोक मिश्रा को सौंपी।
इस मामले में रोसड़ा डीएसपी सोनम कुमारी की रिपोर्ट के आधार पर एसपी ने सब इंस्पेक्टर रामपति प्रसाद, सहायक सब इंस्पेक्टर जयेंद्र कुमार और चौकीदार कमलेश पासवान को दोषी पाते हुए तीनों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। इस मामले में एसपी द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में पुलिस निरीक्षक सह रोसरा थानाध्यक्ष मुकेश कुमार मंडल की भूमिका भी संदिग्ध पाई गई है। इस संबंध में जांच एवं आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
बताया गया है कि करीब 10 दिन पूर्व रोसड़ा थाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग के दौरान अवर निरीक्षक ने एक बाइक को संदिग्ध अवस्था में पकड़ा था, लेकिन सौदा कर उक्त बाइक को छोड़ दिया गया था। बाइक को छोड़ने का मामला जब विभिन्न स्रोतों से एसपी तक पहुंचा तो उन्होंने पूरे मामले की जांच का आदेश दिया।
Samastipur News : समस्तीपुर में जमीन के विवाद का मामला थमने का नाम ही नहीं…
Aaj Ka Rashifal 5 February 2025 : ज्योतिषीय दृष्टि से 5 फरवरी का राशिफल सिंह,…
Samastipur News : समस्तीपुर में मंगलवार को सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो…
Road Accident : समस्तीपुर में इंटर की परीक्षा देने जा रही एक छात्रा की सड़क…
Jobs Camp : बिहार के बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए सरकार कृत संकल्प…
Samastipur News : समस्तीपुर पुलिस ने ताजपुर थाना क्षेत्र के रामापुर महेशपुर पिछले वर्ष 21…