समस्तीपुर के लोग भी नये वर्ष में ढेरों उम्मीदों की आस लगाये हुए हैं। लोगों को उम्मीद है कि 2025 में उन्हें रोसड़ा की लाइफ लाइन साबित होने वाली एनएच-532 ई सड़क इससाल मिल जाएगी। लंबे समय से बड़े शहरों व एनएच से सीधे जुड़ाव की आस देख रहे लोगों के लिए करीब चार साल पहले प्रारंभ हुई इसकी प्रक्रिया में सुस्त गति को लेकर लोगों में थोड़ी निराशा जरूर थी।
गत माह दरभंगा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा 2 लेन रामनगर-रोसड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच 532 ई) का शिलान्यास किये जाने के बाद से लोगों की उम्मीद जग गयी है कि इसे 2025 में पूरा कर लिया जाएगा। इसका तीव्र गति से कार्य भी प्रारंभ कर दिया है। रोसड़ावासी को उम्मीद जगी है कि अब जल्द ही एनएच 527 ई का कार्य पूरा कर लिया जाएगा।
खासकर व्यवसायियों में काफी प्रसन्नता देखी जा रही है। इस एनएच का निर्माण कार्य पूर्ण हो जाने पर दक्षिण और उत्तर बिहार की कनेक्टिविटी सहज हो जाएगी। व्यापारियों के लिए यह एनएच वरदान साबित होगा। वहीं दक्षिण और उत्तर बिहार के बीच की दूरी काफी कम हो जाएगी।
मिली जानकारी के मुताबिक भारत माला प्रोजेक्ट के तहत 495 करोड़ के लागत से बनने वाले 40 किमी. लंबी एनएच 527 ई का कार्य दोनों ओर प्रारंभ कर दिया गया है। एक तरफ जहां रोसड़ा में मिट्टीकरण का कार्य प्रारंभ है, वहीं दूसरी ओर दरभंगा के हायाघाट में पुल निर्माण कार्य भी जोर-शोर से चल रहा है। इस पथ का निर्माण पेभ्ड सोल्डर के साथ दो लेन में होना है। इससे दरभंगा और रोसड़ा का आवागमन काफी सुलभ हो जाएगा। वहीं दक्षिण बिहार, झारखंड आदि के लिए यह मार्ग काफी शॉर्टकट सिद्ध होगा। नेपाल की यात्रा भी सुगम हो जाएगी। 40 किलोमीटर लंबी यह एनएच रोसड़ा डाकबंगला से होकर हथौड़ी पुल होते हुए दरभंगा के बहेड़ी के ददरवाड़ा होकर लहेरियासराय के हजमा चौराहा होते हुए रामनगर दरभंगा एनएच 27 से जुड़ेगी। 16 अगस्त 2020 को केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की स्थायी वित्त समिति द्वारा रोसड़ा-दरभंगा एनएच-527 ई के निर्माण की स्वीकृति प्रदान कर दी गयी थी ।
Samastipur News : समस्तीपुर जिले के वारिसनगर थाना क्षेत्र से बड़ी खबर सामने आई है।…
समस्तीपुर जिले के वारिसनगर थाना क्षेत्र में विसर्जन के दौरान तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न हो गई,…
Samastipur News : समस्तीपुर के वरिष्ठ पत्रकार कृष्ण कुमार को पूर्व मध्य रेलवे का क्षेत्रीय…
Samastipur News : समस्तीपुर में सरस्वती पूजा के चंदे के पैसे के हिसाब को लेकर…
Delhi Exit Poll Results : दिल्ली में विधानसभा के लिए आज मतदान संपन्न हो गया…
CISF Constable Bharti 2025: केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने कांस्टेबल, ड्राइवर और पंप ऑपरेटर…