Samastipur News : समस्तीपुर में तुलसी चौरा में छुपा कर रखी 70 बोतल शराब जब्त, पुलिस को देख फरार हुआ धंधेबाज.

       

Wine Recovered in Samastipur : रोसरा थाना क्षेत्र में तुलसी चौरा की आड़ में शराब का खेल हो रहा था. घर आंगन में तुलसी चौरा में 70 बोतल शराब का स्टॉक रखा गया था. घर में शराब छिपाकर रखने की गुप्त सूचना मिलते ही रोसड़ा एलटीएफ टीम प्रभारी एएसआई राहत हुसैन खां के नेतृत्व में पुलिस ने उस घर में छापेमारी की थी.

 

Samastipur News : समस्तीपुर में घर के आंगन में तुलसी चौरा में शराब का स्टॉक छुपा कर रखा गया था। मिली जानकारी के अनुसार जिले के रोसड़ा थाने की पुलिस ने शहर के ढाब मोहल्ला निवासी शंभू साह के घर से तुलसी चौरा में छिापकर रखी गयी 70 बोतल शराब बरामद की है। घर में शराब छिपाकर रखने की गुप्त सूचना मिलते ही रोसड़ा एलटीएफ टीम प्रभारी एएसआई राहत हुसैन खां के नेतृत्व में पुलिस ने उस घर में छापेमारी की थी।

क्या कहते हैं एलटीएफ टीम प्रभारी :

एलटीएफ टीम प्रभारी ने बताया कि बालेश्वर साह के पुत्र शम्भू साह ने घर के आंगन में बने तुलसी चौरा में शराब की बोतल छुपा रखा था। छापेमारी करने गयी पुलिस टीम को पहले घर की तलाशी में शराब नहीं मिली, लेकिन पक्की सूचना होने के कारण पुलिस ने तलाशी जारी रखी। उसी क्रम में संदेह के आधार पर आंगन में बने तुलसी चौरा की टाइल्स हटायी गयी तो उसके अंदर छुपाकर रखी गयी 70 बोतल शराब मिली।


 

रोसरा थाना अध्यक्ष सह इंस्पेक्टर कृष्ण प्रसाद ने बताया कि मामले में धंधेबाज शम्भू साह पर प्राथमिकी दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।शराब कारोबार को लेकर कारोबारियों द्वारा अपनाए जा रहे रोज इस नए तरीका से लोग स्तब्ध है। अब लोग धर्म की आड़ देवी शराब का कारोबार करने से नहीं चूक रहे।

 

Follow Us: