समस्तीपुर, 29 नवंबर, 2021 | एमडी आजम
समस्तीपुर ज़िले के शिवाजीनगर क्षेत्र के रानी पड़ती से कर्पूरी चौक जाने वाली सड़क मार्ग जर्जर होने के कारण सड़क से गुजरने वाले राहगीरों को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना उठाना पड़ रहा है। Shivajinagar News
उक्त सड़क मार्ग में जगह-जगह सड़क गड्ढे में तब्दील होने के कारण आए दिन सड़क से गुजरने वाले लोग गिरकर चोटिल हो चुके हैं। स्थानीय ग्रामीणों ने जानकारी देते हुए बताया कि कुछ वर्ष पूर्व उक्त सड़क का मरम्मत का कार्य कराया गया था। लेकिन बारिश के बाद पुनः उक्त सड़क जर्जर स्थिति में हो गई है। Shivajinagar News
जिसके कारण सड़क से गुजरना लोगों को काफी मुश्किल भरा हो गया है लोगों ने बताया कि रोसड़ा से शिवाजीनगर प्रखंड मुख्यालय जाने बाली मुख्य सड़क मार्ग से उक्त सड़क जुड़ा हुआ है। गांव आने जाने के लिए यह सड़क मुख्य सड़क होने के बावजूद भी उक्त सड़क का अब तक मरम्मत नही कराया गया है न कोई भी पहल किया जा रहा है। Shivajinagar News
जबकि उक्त सड़क की समस्याओं को लेकर कई बार स्थानीय विधायक से लेकर विभाग के पदाधिकारियों को भी अवगत कराया जा चुका है। बावजूद सड़क जस की तस स्थिति में ही बना हुआ है। लोगों ने बताया कि जल्द ही उक्त जर्जर सड़क का मरम्मत नहीं कराया जाता है तो इसकी शिकायत जिले के बड़े पदाधिकारी से भी करेंगे। Shivajinagar News