समस्तीपुर ज़िले के हसनपुर थाना क्षेत्र के अहिलवार पंचायत के गोरियारी गांव में पुलिस ने गुरुवार की शाम छापेमारी कर दो देसी कट्टा, चार जिंदा कारतूस और चार मोबाइल के साथ चार शराब तस्कर को गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया है। Hasanpur News
इस संबंध में थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि गुरुवार को गुप्त सूचना मिली कि गोरियारी गांव के कृष्ण कुमार के घर पर कुछ शराब कारोबारी एकजुट होकर खाना पीना कर रहा है। इसी सूचना के आधार पर थाने में सनहा दर्ज कर सहायक अवर निरीक्षक योगेंद्र सिंह के अलावा सैप के जवान अरुण कुमार, राजनारायण ओझा के अलावा अन्य पुलिस बल के साथ गोरियारी गांव पहुंचकर कृष्ण कुमार के घर को चारों ओर से घेराबंदी कर लिया। Hasanpur News
Hasanpur News
जब घर की तलाशी ली गई तो कमरे से चार युवक को धर दबोच लिया गया। गिरफ्तार चारों युवक ने पूछताछ में तीन गोरियारी, गिरधरपुर और एक सीही गांव का रहने वाला बताया। कृष्ण कुमार के कमर से एक लोडेड देसी कट्टा बरामद हुआ। जबकि शंभू कुमार के पास से एक लोडेड देसी कट्टा बरामद हुआ। इसी तरह राहुल कुमार की जेब की तलाशी के क्रम में मोबाइल फोन और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। Hasanpur News
जबकि चौथे युवक अंबेडकर कुमार के जेब से भी मोबाइल और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया। गिरफ्तार युवक पहले से शराब के कारोबार में संलिप्त रहा है। आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर पुलिस अभिरक्षा में सभी को जेल भेज दिया गया है। जबकि ग्रामीणों में हो रही चर्चा पर गौर करें तो गिरफ्तार शराब कारोबारी अम्बेडकर कुमार मुजफ्फरपुर जिले के एक युवक के माध्यम से शराब की तस्करी किया करता था। Hasanpur News
बुधवार को अम्बेडकर मुजफ्फरपुर के युवक के किसी जान पहचान वाले लोगों के बैंक खाते में शराब की खेप भेजने के नाम पर एक मोटी रकम ट्रांसफर कर दिया। शराब की खेप आने तक अंबेडकर ने मुजफ्फरपुर के युवक को अपने सहयोगी कृष्ण कुमार के घर में बंदी बनाकर रख लिया। गुरुवार की सुबह मुजफ्फरपुर के युवक किसी तरह चकमा देकर कमरे से बाहर निकल कर थाने को सूचित कर दिया। इसके बाद पुलिसिया कार्रवाई में चोरों युवकों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया। मामला जो भी हो अब पुलिसिया जांच से ही इसका खुलासा हो पाएगा। Hasanpur News