Samastipur News : समस्तीपुर – दरभंगा रेलखंड पर स्टेशनों का बदलेगा सूरत, रेल मुख्यालय से मिली हरी झंडी.

       

समस्तीपुर, 14 फरवरी | संवाददाता

Samastipur Rail News : समस्तीपुर-दरभंगा रेलखंड पर दोहरीकरण के साथ-साथ अब इस खंड के चार स्टेशनों के सर्कुलेटिंग एरिया का विकास होगा। रेल मुख्यालय से हरी झंडी मिलने के साथ ही राशि भी निर्गत कर दी गयी है। जानकारी के अनुसार, रेलवे के अभियंत्रण विभाग द्वारा स्टेशनों के सर्कुलेटिंग एरिया का विकास किया जाएगा। इसके तहत दरभंगा रेलखंड के मुक्तापुर, किशनपुर, हायाघाट एवं थलवारा स्टेशन शामिल है। इन स्टेशनों के सर्कुलेटिंग एरिया के विस्तृत विकास के लिए रेलवे ने एक करोड़ 25 लाख की राशि की भी स्वीकृति कर दी है। दोहरीकरण के साथ इन स्टेशनों पर यात्री सुविधा के लिए बेहतर कार्य किए जा रहे हैं।

प्लेटफार्म के साथ बनेगा एफओबी :

समस्तीपुर दरभंगा रेलखंड पर स्थित सभी स्टेशनों पर एफओबी का निर्माण किया जाना है। दोहरीकरण रेल लाइन के साथ-साथ दूसरा प्लेटफार्म निर्माण के बाद हायाघाट व रामभद्रपुर स्टेशन पर भी एफओबी का निर्माण होना है। जबकि मुक्तापुर, किशनपुर, थलवारा व लहेरियासराय में दूसरा प्लेटफार्म निर्माण के साथ ही एफओबी का निर्माण हो चुका है।


 

मार्च में दोहरीकरण पर होगा परिचालन :

समस्तीपुर दरभंगा रेलखंड पर किशनपुर व रामभद्रपुर के बीच भी दोहरीकरण कार्य अंतिम चरण में है। कार्य पूर्ण होने के साथ ही किशनपुर से रामभद्रपुर के बीच दोहरीकरण लाइन पर भी परिचालन शुरु किया जाएगा। डीआरएम आलोक अग्रवाल ने बताया कि मार्च में किशनपुर से रामभद्रपुर के बीच डबल लाइन पर परिचालन शुरु करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। बतादें कि समस्तीपुर से किशनपुर तक डबल लाइन पर परिचालन शुरु है। मार्च से अब समस्तीपुर से रामभद्रपुर तक डबल लाइन पर परिचालन होने से क्रॉसिंग की समस्या खत्म हो जाएगी।

 

तीन कर्मी उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित :

समस्तीपुर रेल मंडल के तीन को उत्कृष्ट कार्य करने के लिए मैन ऑफ द मंथ के पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इसमें दरभंगा के यातायात निरीक्षक रविशंकर, समस्तीपुर के जूनियर इंजीनियर (समाडी) व कार्मिक विभाग समस्तीपुर के कार्यालय अधीक्षक शम्भू साह शामिल हैं। तीनों को बेहतर कार्य करने क लिए ऑफ़ द मंथ के रूप में चुना गया था। मौके पर एडीआरएम एक जेके. सिंह, एडीआरएम द्वितीय मनीष शर्मा थे।

 

Follow Us: