समस्तीपुर (Samastipur News) ज़िले के वैनी (Pusa Waini News) ओपी क्षेत्र में बाइक सवार बदमाशों ने मंगलवार रात एक स्वर्ण व्यवसायी को गोली मार लूट (Loot in Samastipur) की घटना को अंजाम दिया। हालांकि कितने रुपए की लूट हुई है, इसका अभी खुलासा नहीं हुआ है। Crime in Samastipur
गोली व्यवसायी की जांघ में लगी है। उसे आनन फानन में इलाज के लिए ताजपुर (Tajpur News) अस्पताल ले जाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद समस्तीपुर (Samastipur News) रेफर कर दिया गया। Crime in Samastipur
घटना की जानकारी मिलने पर वैनी (Pusa Waini News)ओपी अध्यक्ष विकास कुमार् आलोक पुलिस बल के साथ छानबीन में जुट गए हैं। उन्होंने बताया कि व्यवसायी की जांघ में गोली लगी है। Crime in Samastipur
मिली जानकारी के अनुसार विशुनपुर बथुआ गांव निवासी मुकेश पोद्दार की वैनी बाजार में आभूषण की दुकान है। धनतेरस के कारण विलम्ब से दुकान बंद की थी। रात करीब दस बजे दुकान बंद कर वे अपनी कार से घर जा रहे थे। Crime in Samastipur
कार उनका चालक चला रहा था। रास्ते में गोपालपुर और रावण चौक के बीच बाइक सवार बदमाशों ने घेरने के बाद उनकी कार पर गोली चला दी। जिससे चालक तो बच गया लेकिन व्यवसायी जख्मी हो गए। Crime in Samastipur
उसके बाद कार से बदमाशों ने लूट (Loot in Samastipur) की घटना को अंजाम दिया। हालांकि कितने रुपए की लूट (Loot in Samastipur) हुई है इसपर व्यवसायी ने कोई बयान नहीं दिया है. Crime in Samastipur