समस्तीपुर ज़िले के पूसा वैनी ओपी से लापता युवती का खगड़िया में एनएच- 31 पर बैग में मिलने वाला शव कैजिया की छात्र का नहीं था। इसकी पुष्टि छात्र के स्वजनों ने शव देखने के बाद की है। इंटरनेट मीडिया पर जब खगड़िया पुलिस ने शव की फोटो को प्रसारित किया तब संदेह पर गायब छात्र के स्वजन खगड़िया गये।
वहां शव गृह जाकर शव को देखा। शव देखने के बाद सभी ने माना कि यह कैजिया की प्रियंका कुमारी का शव नहीं है। बुधवार की देर रात सभी स्वजन लौटकर घर आ गये। अपनी पुत्री की गुमशुदगी को लेकर उसके पिता विश्वनाथ सिंह ने अज्ञात के विरुद्ध एक प्राथमिकी वैनी ओपी में दर्ज कराई है। वैनी ओपी अध्यक्ष मो आफताब आलम के अनुसार पुलिस प्राथमिकी के आलोक में जांच कर रही है।
Big Breaking News : श्मशान घाट के पास बैग में मिला समस्तीपुर की छात्रा का शव. Samastipur Pusa News