समस्तीपुर में पुलिस प्रशासन पर हमला मामले में जिला पार्षद समेत 200 लोगों पर प्राथमिकी. Samastipur Pusa News

       

समस्तीपुर ज़िले के पूसा थाना क्षेत्र के मोरसंड पंचायत स्थित बहदुरा में पानी निकासी को लेकर सड़क जाम मामले में प्रशासन पर किए गए हमले के खिलाफ अंचलाधिकारी अश्विनी कुमार ने प्राथमिकी दर्ज कराई है। इसमें जिला पार्षद समेत 23 लोगों को नामजद किया गया है।

जबकि करीब 200 अज्ञात के विरुद्ध भी मामला दर्ज किया गया है। सीओ के द्वारा कहा गया है कि 13 अगस्त को जब जानकारी प्राप्त हुई कि पूसा- समस्तीपुर मुख्य मार्ग के बहदुरा चौक के समीप ग्रामीणों ने बांस- बल्ला लगाकर सड़क जाम किया है तो वहां स्थानीय थाना की पुलिस के साथ पहुंचा। करीब 250 लोग सड़क जाम कर यातायात को पूरी तरह से बाधित किए हुए थे। उनका कहना था की मकान और सड़क तोड़कर पानी की निकासी कराई जाए। जबकि पानी सुचारू रूप से बह रहा था।

जब सीओ सहित अन्य प्रशासनिक पदाधिकारी समझाने का प्रयास किया तो वे लोग नहीं माने और काफी उग्र होकर ईंट- पत्थर, लाठी-डंडा एवं काेल्डड्रिंक्स बोतल से जान मारने की नीयत से प्रशासन पर हमला कर दिया। इस हमले में कई जवान गंभीर रूप से जख्मी हुए। सभी अधिकारी जान बचाकर भाग निकले अन्यथा जान चली जाती। इस मामले में 23 लोगों को नामजद किया गया है।

जिसमें जिला पार्षद संजय कुमार त्रिवेदी, राकेश कुमार उर्फ पप्पू सिंह, उमा सिंह, मोतीलाल, मुन्नू सिंह, पप्पू कुमार, रामानंद सिंह, श्याम कुमार सिंह, ओम प्रकाश राम, अमन कुमार, विकास कुमार, सिंधु कुमारी, पलटन सिंह, मनोज कुमार राम, विश्वनाथ सिंह, विजय सिंह, राजेश कुमार, सचिंदर दास, अमरजीत कुमार सहित अन्य शामिल है।

 

Follow Us: