समस्तीपुर, 06 नवंबर,2021 | झुन्नू बाबा
समस्तीपुर जिले में जहरीली शराब पीने से चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई हैं। वहीं दो की हालत अभी भी नाजुक बताई जा रही है। Samastipur News
मिली जानकारी के अनुसार पटोरी थाना क्षेत्र के रुपौली पंचायत में एक साथ चार लोगों की संदिग्ध हालत में मौत हो जाने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना पूरे जिले भर में आग की तरह फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी शशांक शुभंकर, पुलिस अधीक्षक मानव जीत सिंह ढिल्लों, दरभंगा प्रमंडल के आईजी अजिताभ कुमार, सिविल सर्जन सत्येंद्र कुमार गुप्ता सहित कई अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं। Samastipur News
यहाँ देखें वीडियो … 👇👇👇
ग्रामीणों के सहयोग से परिजन ने बीमार लोगों को इलाज के लिए ले गए। बताया गया है सबसे पहले बीएसएफ के जवान विनय सिंह (54) की शाम करीब आठ बजे मौत हुई। उसके बाद एक-एक करके चार ने दम तोड़ा। सेना के जवान मोहन कुमार (27) को परिजन इलाज के लिए दानापुर कैंट ले गए थे। उसकी वहीं इलाज के दौरान मौत हो गई।इसके अलावा मरने वालों में किसान श्यामनंदन चौधरी और वीरचंद्र राय शामिल हैं। वहीं दो लोगों का इलाज अभी भी चल रहा हैं। Samastipur News
घटना के संबंध में पुलिस अधीक्षक मानवजीत सिंह ढिल्लों ने बताया कि बीएसएफ जवान विनय सिंह के घर पर भोज के दौरान दारू पार्टी का आयोजन किया गया था। इसी पार्टी में सभी लोग शामिल हुए थे। जिसके बाद सभी की तरह अचानक बिगड़ने लगी। पुलिस अधीक्षक मानव ने बताया कि शराब की एक बोतल बरामद की गई है जल्द ही उसकी उसकी केमिकल जांच कर ली जाएगी। उन्होंने कहा कि मृतक के घर एवं आसपास के क्षेत्रों में पुलिस की टीम लगातार पूछताछ एवं जांच कर रही है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि हम लोगों से अपील करते हैं कि अगर उनके घर में कोई भी व्यक्ति बीमार है तो उन्हें छुपाने की जरूरत नहीं है। जल्द से जल्द उन्हें अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया जाना चाहिए। Samastipur News
उन्होंने बताया कि कुल अभी तक 4 लोगों की मौत हो चुकी है। वही दो लोगों की इलाज चल रही है। जो खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि घटना का कारण भोज में दारू पार्टी के आयोजन के कारण लोगों की मौत हुई है। बीएसएफ ने जवान नहीं कहीं से दारू लाई थी। इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। Samastipur News
वह इस मामले में जिलाधिकारी शशांक शुभांकर ने बताया कि इस मामले को लेकर दो लोगों की तलाश जारी है जो अभी फरार चल रहे हैं। इस घटना के बाद घटनास्थल पर डॉग स्क्वायड की टीम एवं मेडिकल की टीम पहुंच चुकी है। जो हर एक घर की जांच एवं पूछताछ में जुटी हुई है। जिलाधिकारी ने कहा जो भी इस मामले में दोषी होंगे उन पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी किसी को बख्शा नहीं जाएगा। Samastipur News