समस्तीपुर, 08 नवंबर,2021 | झुन्नू बाबा
समस्तीपुर ज़िले के पटोरी में ज़हरीले शराब पीने से सेना के एक जवान सहित 6 लोगों की मौत हो गई थी। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए ज़िला प्रशासन हरकत में आई और सोमवार को ज़िलाधिकारी शशांक शुभांकर एवं पुलिस अधीक्षक डॉ मानवजीत सिंह ढिल्लों ने कमान संभालते हुए पटोरी में पुलिस पदाधिकारियों संग संयुक्त बैठक कर सख्त कार्रवाई करते हुए एक विशेष अभियान चलाया गया। Wine Smugglers Arrested in Smastipur
जिसमें 39 प्रतिबंधित शराब कारोबारियों को दबोचा गया। जिसमें कुल 26 प्राथमिकी दर्ज किया गया है। वहीं इस विशेष अभियान में 405.5 लीटर देशी शराब 2.61 लीटर विदेशी शराब और 465 लीटर स्प्रिट कुल 872.6 लीटर जब्त किया गया है।
Wine Smugglers Arrested in Smastipur
साथ ही 03 बाइक 01 शराब बनाने का उपकरण एवं कई प्रकार के अन्य सामग्री को पुलिस ने जब्त किया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि प्रतिबंधित शराब के विरुद्ध ये विशेष अभियान लगातार जारी रहेगा।
Wine Smugglers Arrested in Smastipur
Wine Smugglers Arrested in Smastipur