समस्तीपुर जिले में कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर को देखते हुए शुक्रवार को सदर अस्पताल परिसर में सघन कोरोनावायरस जाँच अभियान चलाया गया।
इस दौरान जिलेभर से आए मरीजों की रेंडम सेंपलिंग की गई। सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ गिरीश कुमार ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण की तीसरी लहर को देखते हुए सदर अस्पताल में इलाज कराने आए मरीजों को कोरोनावायरस टेस्ट कराना एवं उसकी रिपोर्ट लेकर ही डॉक्टर से इलाज के लिए जरुरी कर दिया गया हैं।
उन्होंने कहा की सदर अस्पताल में ज़िले भर के मरीज़ आते हैं जिससे यह अनुमान आसानी से लगाया जा सकता हैं की किस क्षेत्र में मरीजों की संख्या हो सकती हैं।
डॉ गिरीश ने बताया कि बिना कोरोना संक्रमण जांच की रिपोर्ट के बगैर ना तो उन्हें ना तो उनकी इलाज की जाएगी और ना ही उन्हें दवाएं मुहैया कराई जाएगी। दोनों जगह पर कोरोना जांच की सर्टिफिकेट को जरूरी कर दिया गया है।