समस्तीपुर जिले में जहरीली शराब पीने से अब मौतों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। पटोरी थाना क्षेत्र के रुपौली पंचायत में चार लोगों की मौत के बाद रविवार को हसनपुर सूरत गांव में भी युवक की मौत हो गई। इसके साथ ही मरने वालों की संख्या पहुंचकर 5 हो गई है। Patori Police Station
पुलिस की ओर से भी लगातार मामले की छानबीन एवं भीषण छापेमारी की जा रही है। इस दौरान अभी तक कुल 4 लोगों को हिरासत में लिया गया है। वहीं पुलिस की ओर से विभागीय कार्यवाही भी लगातार जारी है। पुलिस अधीक्षक मानव जीत सिंह ढिल्लों के निर्देश पर पटोरी थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार को निलंबित कर दिया गया है। उनकी जगह अब डीआईयू के संदीप पॉल को नया थाना अध्यक्ष बनाया गया है। Patori Police Station