समस्तीपुर, 07 नवंबर,2021 | झुन्नू बाबा
समस्तीपुर ज़िले के पटोरी थाना क्षेत्र में शनिवार को ज़हरीली शराब पीने से एक सैनिक समेत चार लोगों की मौत का मामला अभी ठंडा हुआ भी नहीं था कि पटोरी थाना क्षेत्र के तारा धमौन गांव में बीती शाम बर्थडे पार्टी में जमकर छलका जाम। Death After Drinking Samastipur
जिसमे शराब पीने से एक युवक की मौत हो गई है और कई अन्य बीमार हो गए हैं। बताया जाता है कि ज़िले के पटोरी थाना क्षेत्र के तारा धमौन के हसनपुर गांव में बीती शाम एक बर्थडे पार्टी का आयोजन किया गया था। जिसमे जमकर शराब छलका था। इसी में तारा धमौन हसनपुर गाँव निवासी नरेश साह के 19 पुत्र धनंजय कुमार गंभीर रूप से बीमार हो गए थे। जिसे आनन फानन में परिजन ईलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। Death After Drinking Samastipur
जहाँ ईलाज़ के दौरान उसकी मौत हो गई है एवं कई गंभीर रूप से बीमार लोगों का ईलाज पटोरी अनुमंडल अस्पताल में चल रहा है। इस मामले को लेकर अनुमंडलाधिकारी सदर रविंद्र कुमार दिवाकर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि बीती शाम पटोरी के एक गाँव में बर्थडे पार्टी में शराब पीने से कई लोग बीमार हो गए जिसमे एक युवक की ईलाज़ के दौरान मौत हो गई है। Death After Drinking Samastipur