Samastipur : बड़े बेआबरू होकर तेरे कूचे से हम निकले, आंदोलन में बिना बुलाए पहुंचे BJP विधायक…लोगों ने छीना माइक.

       

समस्तीपुर, 25 फरवरी | संवाददाता

Samastipur News : बड़े बेआबरू हो कर तेरे कूचे से हम निकले – मशहूर शायर मिर्जा गालिब की ये पंक्तियां उस समय चरितार्थ हुई जब समस्तीपुर ( Samastipur ) में बीजेपी विधायक से लोगों ने मंच पर माइक छीन लिया और मंच से निचे उतार दिया। इस दौरान लोगों ने विधायक से कहा – ‘माफ कीजिए सर, माइक छोड़िए…आप जाइए यहां से’।

दरअसल जिले के पटोरी अनुमंडल मुख्यालय पर स्थानीय लोग चिटफंड कंपनी सहारा इंडिया में फंसे पैसे को लेकर कंपनी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे। इस दौरान वहां से गुजर रहे बीजेपी विधायक राजेश कुमार ने लोगों की भीड़ देखी तो वो वहां पहुंच गए और विधायक मंच पर चढ़ कर – ‘ लोगों से कहा कि मुझे अपनी समस्या बताइए, मैं आपकी बात विधानसभा में उठाऊंगा’। इसी बात पर लोग नाराज हो गए और उनसे माइक चीन ली।

वहां प्रदर्शन कर रहे लोंगो ने बताया कि कुछ दिन पहले ही वे लोग विधायक राजेश कुमार को अपनी पेरशानी का आवेदन देकर आए थे। लेकिन विधायक ने उस पर कार्रवाई नहीं की और आज यहां इक्क्ठा भारी जनसमूह को देखकर विधायक अपना राजनीति चमकाने आये थे। इसी को लेकर लोग भड़क गए और मंच पर ही उनके हाथ से माइक छीन लिया। यह मामला शुक्रवार का बताया जा रहा है।


वहीं अब इसका वाक्ये का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमे दिख रहा है कि मंच पर माइक लेकर विधायक दावा कर रहे हैं कि आपने अपनी समस्या हमें नहीं बताई। बता देते तो हम इसका हल निकाल देते। वहीं आंदोलन का नेतृत्व कर रहे सुरजीत श्यामल विधायक से कह रहे हैं – ‘सर आपको सब बताया गया है, झूठ मत बोलिए’। इसके जवाब में विधायक ने कहा बात करने का तरीका सीखिए। जिस पर गुस्साए शख्स ने विधायक से माइक छीन लेता है और कहता है कि -‘सर हमे माफ कीजिए…आप जाइए यहां से, आपको यहां नहीं बुलाया गया है’।

क्या है पूरा मामला ?

इस घटना के संबंध में बताया गया है कि शुक्रवार को मोहिउद्दीननगर विधायक राजेश कुमार अनुमंडल कार्यालय की ओर से गुजर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने सहारा इंडिया के खाता धारियों द्वारा दिए जा रहे धरने को देखा। इस पर वह मंच पर पहुंच गए। लोगों से कहा कि वह अपनी समस्या बताएं। इस मामले को लेकर वह विधानसभा में उठाएंगे।

हालांकि कुछ लोगों ने बीच बचाव कर विधायक को फिर से माइक लौटाया। इसके बाद फिर से विधायक लोगों को संबोधित करने लगे। उन्होंने कहा कि पूर्व में भी सांसद रामकृपाल यादव ने इस मुद्दे को लोकसभा में उठाया था। वह पुनः विधानसभा में इस मुद्दे को उठाएंगे।

मुझे सभा में चलने के लिए कहा गया था – विधायक :

वहीं इस पुरे मामले पर मोहिउद्दीननगर के विधायक राजेश कुमार ने बताया कि सहारा इंडिया के खाताधारियों की सभा चल रही थी। मैं उसी रास्ते से जा रहा था। इसी दौरान कुछ लोगों ने उन्हें सभा में चलने के लिए कहा। वह सभा में चले गए और लोगों से कहा कि आप लोग अपनी पूरी समस्या मुझे बताइए मैं विधानसभा में उठाऊंगा, लेकिन कुछ लोगों ने गलत व्यवहार करना शुरू कर दिया। ये विरोधियों की साजिश है।

 

Follow Us: