Samastipur Crime News : समस्तीपुर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। जिसके अनुसार जिले के पटोरी थाना क्षेत्र के हसनपुर सूरत टाडा गांव निवासी छात्र अमनदीप कुमार ने आत्महत्या नहीं की थी बल्कि उसकी हत्या की गयी थी। पुलिस ने इंस्टाग्राम पर रील्स बनाने बाले एक लड़के को गिरफ्तार किया है। फ़िलहाल मामले की जांच पड़ताल जारी है।
इस संबंध में पटोरी थानाध्यक्ष जयकांत साव ने कहा कि इस घटना की जैसे ही जानकारी मिली तुरंत पुलिस टीम को वहां भेजा गया। इस मामले को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देश के बाद मुजफ्फरपुर एफएसएल की टीम एवं दरभंगा से डॉग स्क्वायड टीम को बुलाया गया था और घटनास्थल से सिंपल कलेक्शन किया गया है, परिजनों द्वारा मृतक के साथ रहन सहन करने के बारे में पूछताछ करने के बाद यह पता चला था कि मृतक ने रात में दोस्तों के साथ चिकन चिल्ली एवं शराब का सेवन किया था। घटनास्थल के पास शराब की बोतल एवं खाने का पैकेट और होटल का बिल आदि भी बरामद हुआ था।
जिसके आधार पर जिस होटल से पनीर चिकन चिल्ली की खरीदारी किया गया था, उक्त होटल के सीसीटीवी कैमरा को खंगाला गया तो मृतक के भाई ने सीसीटीवी कैमरे में दिखने वाले लड़के की पहचान अमनदीप के दोस्त के रूप में करते हुए उसका नाम विक्रम कुमार बताया। पुलिस सीसीटीवी के आधार पर विक्रम को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी ने घटना से 2 दिन पहले इंस्टाग्राम पर एक रिल्स पोस्ट किया था।
इधर उक्त मामले में मृतक के मां बेबी कुमारी ने भी स्थानीय थाना में आवेदन दिया है, जिसमें दो लोगों को नामजद आरोपित बनाते हुए 4-5 अज्ञात लोगों को भी आरोपित बनाया है। उक्त आवेदन में मृतक की माँ ने यह बताया है कि मेरे पुत्र अमनदीप कुमार ने मुझे बताया था कि पटोरी थाना क्षेत्र के चकसेलम गांव के रहने वाले अविनाश कुमार उम्र 23 वर्ष द्वारा मेरे पुत्र को बकाया राशि की मांग करने पर अक्सर जान से मारने का धमकी दिया करता था, एवं विगत तीन-चार दिन पहले भी मेरे मृतक पुत्र को अविनाश कुमार द्वारा हत्या करने की धमकी दी गई थी। जिस संबंध में मेरे पुत्र ने मुझे बताया था एवं उक्त बात को लेकर हमेशा भयभीत रहता था।
उन्होंने यह भी कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि चकसेलेम गांव के रहने वाले अविनाश कुमार उम्र 23 वर्ष एवं हसनपुर सूरत टाडा गांव के रहने वाले रामकृपाल राय के पुत्र 20 वर्षीय पुत्र विक्रम कुमार सहित चार -पांच अज्ञात के साथ षड़यंत्र कर के मेरे पुत्र अमरदीप कुमार को बुला कर हत्या करने के बाद आम के पेड़ से लटका दिया।