Amarjeet Jaikar : अमरजीत जयकर का पटोरी लौटने पर किया गया नागरिक अभिनंदन.

       

Amarjeet Jaikar : सोशल मीडिया पर वायरल गीतों के माध्यम से देश में सुर्खियां बटोरने वाला पटोरी के लाल अमरजीत जयकर का नागरिक अभिनंदन किया गया। उसकी लोगाें ने खूब सराहना की। शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के सभागार में मंगलवार को आदर्श कला मंच, आदर्श युवा मंडल एवं डॉटर डेवलपमेंट ग्रुप द्वारा समारोह पूर्वक उदीयमान गायक का मिथिला पेंटिंग भेंट कर स्वागत किया गया।

प्राचार्य इन्द्रजीत कुमार, नगर मुख्य पार्षद प्रियंका सुमन, उप मुख्य पार्षद संजय कुमार उर्फ राजू चौधरी, प्रभाष चंद्र राय, राज किशोर आचार्य, सुधीर तिवारी, मुकेश कुमार आदि अतिथि की मौजूदगी में अमरजीत जयकर ने मुंबई सफर को साझा किया। मौके पर मुखिया मोहन ठाकुर नगर राजद अध्यक्ष रामाशंकर राय सुधीर कुमार गुप्ता आदित्य रंजन अविनाश कुमार आदि मौजूद थे।

 

Follow Us: