Weather Forecast : आज समस्तीपुर सहित पूरे बिहार में बारिश के आसार, कल से मॉनसून समेटने लगेगा बादलों का बाजार.

Bihar Weather Forecast Today : बिहार में पिछले तीन दिन से बना सुहाना मौसम आज यानी गुरुवार को भी बरकरार है। समस्तीपुर सहित कई जिलों में देर रात झमाझम बारिश हुई। मौसम विभाग के मुताबिक बारिश का दौर अभी एक से दो दिन और जारी रहेगा। इसके बाद मॉनसून की विदाई शुरू हो सकती है।

बता दें कि मॉनसून ने समस्तीपुर सहित कई जिलों को बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात  खूब भिगोया। माना जा रहा है कि अब जल्द ही मॉनसून बादलों का बाजार समेटना शुरू करेगा। समस्तीपुर में देर रात की बारिश के बाद सुबह भी बादलों ने घना अंधेरा बनाए रखा। यही हाल कई और जिलों का भी था। तीन दिनों की बारिश ने पारे को एक बार फिर से लुढ़का कर 30 डिग्री या उससे नीचे पहुंचा दिया है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक आज भर बिहार में बारिश का दौर जारी रह सकता है। कल यानी शुक्रवार 6 अक्टूबर से इसमें कमी आ सकती है।

मौसम विभाग की भविष्यवाणी :

पटना मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक आज यानी 6 अक्टूबर को समस्तीपुर, दरभंगा, मुजफ्फरपुर और वैशाली में सुपौल, अररिया, किशनगजं, मधेपुरा, सहरसा, कटिहार और पूर्णिया में अनेक स्थानों पर बारिश हो सकती है। वहीं भागलपुर, मुंगेर, जमुई, खगड़िया और बांका में अनेक जगहों पर बारिश के पूरे आसार हैं। जबकि राजधानी पटना समेत गया, नालंदा, नवादा, जहानाबाद, शेखपुरा, बेगूसराय और लखीसराय, सीतामढ़ी, मधुबनी, दरभंगा, शिवहर, मुजफ्फरपुर और वैशाली में कुछ स्थानों पर बारिश की संभावना है। इधर पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, सिवान, सारण, गोपालगंज, बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भबुआ, औरंगाबाद और अरवल में एक या दो जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं।

बिहार से मॉनसून की विदाई कब :

आमतौर पर 25-26 सितंबर तक मॉनसून की विदाई शुरू हो जाती है। लेकिन इस बार मॉनसून लेट आया है तो इसके जाने का समय भी बदल गया है। आईएमडी के मुताबिक ये 13वीं बार है जब मॉनसून तय समय की देरी से लौट रहा है। हालांकि इस बार मॉनसून ने धान की खेती में काफी दगा दिया, जिसकी वजह से बिहार में किसानों को काफी दिक्कत उठानी पड़ी।