Samastipur | समस्तीपुर के मोहनपुर, शाहपुर पटोरी और मोहिउद्दीननगर प्रखंड क्षेत्र से गुजरने वाली गंगा नदी के जलस्तर में पिछले 24 घंटे में 10 सेंटीमीटर की वृद्धि हुई है। गंगा नदी का जलस्तर खतरे के निशान से बेहद करीब पहुंच चुका है। बताया जाता है कि समस्तीपुर और आसपास के जिलों में रुक-रुक कर हो रही बारिश की वजह से गंगा नदी के जलस्तर में एक बार फिर से शुरू हो गई है। अब गंगा नदी का जलस्तर खतरे के निशान से 1.45 मीटर नीचे बह रहा है। वहीं पिछले 12 घंटे की बात करें तो जलस्तर में 7 सेंटीमीटर की बढ़ोतरी हुई है।
बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल दलसिंहसराय के सरारी स्थित कैंप पर तैनात गेज रीडर शंभू ने बताया कि गंगा नदी का जलस्तर सोमवार सुबह 6 बजे की रिपोर्ट के अनुसार 43.95 मीटर था। वहीं मंगलवार सुबह 6 बजे की रिपोर्ट के अनुसार गंगा नदी का जलस्तर 44.05 मीटर हो चुका है। पिछले 24 घंटे के अंदर गंगा के जलस्तर में 10 सेंटीमीटर की वृद्धि हुई है।
गेज रीडर शंभू ने बताया कि सरारी स्थित कैंप के पास गंगा नदी में जल माप को लेकर गेज लगाया गया है। उक्त गेज में चेतावनी बिंदु 45.50 मीटर है, यानी 45.51 मीटर जलस्तर पूरा होने के बाद खतरे के निशान से जलस्तर ऊपर हो जाती है। इसके बाद मोहनपुर प्रखंड क्षेत्र के 4 गांव बाढ़ की चपेट में आ जाती है। उक्त गांव के 6 हजार से अधिक आबादी के लिए समस्या उत्पन्न हो जाती है।