समस्तीपुर में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया। इस दौरान एक पक्ष ने ईंट-पत्थर से पीटकर दूसरे पक्ष के एक महिला और युवती को घायल कर दिया। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से डॉक्टरों ने सदरअस्पताल (Samastipur) के लिए रेफर कर दिया। इस बीच दोनों पक्षों के बीच हुए मारपीट का वीडियो सामने आया है, जिसे अब लोग इसे एक-दूसरे को शेयर कर रहे हैं।
घटना का वीडियो हुआ वायरल :
इस वीडियो में साफ़ दिख रहा है कि कुछ लोग एक महिला और युवती की पिटाई कर रहे हैं। इस वीडियो में जहां एक युवक युवती को पीट रहा है और उसका बाल भी खींच रहा है वहीं, एक बुजुर्ग भी अधेड़ महिला को ईंट से पीट रहा है। वीडियो में दिखाई देने वाली महिला और युवती रिश्ते में मां-बेटी है। घटना विभूतिपुर थाना क्षेत्र के कल्याणपुर दक्षिण पंचायत का है।

आरोपी पक्ष की बहू वार्ड सदस्य है :
इस सम्बन्ध में मिली जानकारी के अनुसार विभूतिपुर थाना क्षेत्र के कल्याणपुर दक्षिण पंचायत गांव के कमल पासवान और सेठो पासवान के बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। शुक्रवार को सेठो पासवान के घर में कोई पुरुष नहीं था। इस दौरान जमीन पर कब्जा को लेकर कमल पासवान समेत परिवार के लोगों मारपीट शुरू कर दिया। विवाद बढ़ने पर सेठो पासवान की पत्नी और और उसकी बेटी की पिटाई कर दी। ग्रामीणों ने किसी तरह बीच-बचाव कर मामले को शांत कराया। बताया गया है कि मामले आरोपी कमल पासवान की बहू वार्ड सदस्य भी है।
पुलिस ने 2 लोगों को हिरासत में लिया :
इधर इस हिंसक झड़प की वीडियो सामने आने के बाद विभूतिपुर पुलिस ने इस मामले में आरोपी कमल पासवान समेत दो लोगों को हिरासत में लिया है। सभी से पूछताछ की जा रही है। इस संबंध में थानाध्यक्ष संदीप पाल ने बताया कि जमीन विवाद को लेकर दो गुटों के बीच विवाद हुआ था। पीड़ित पक्ष के आवेदन के आधार पर मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।