Under 19 Badminton Tournament Samastipur 2023 : बिहार सरकार के कला, संस्कृति और युवा विभाग के तत्वाधान में बिहार राज्य खेल प्राधिकरण और जिला प्रशासन समस्तीपुर के संयुक्त तत्वाधान में शहर के पटेल मैदान में पिछले 4 दिनों से चल रहे राज्य स्तरीय बालिका विद्यालय बैडमिंटन चैंपियनशिप का समापन पुरस्कार वितरण के साथ हो गया। शनिवार को प्रतियोगिता के अंतिम दिन अंडर 19 बालिका वर्ग के युगल फाइनल में मेजबान समस्तीपुर की चारुलता व न्यासा चंदेल की जोड़ी ने कैमूर की फिजा हसन एवं अन्नु की जोड़ी को संघर्षपूर्ण मुकाबले में 19-21, 21-17, 21-19 से हराया।
इसी प्रतियोगिता के अंडर 14 बालिका एकल वर्ग के फाइनल में मुजफ्फरपुर की सोहानी ने अपने जिले की अनिका सिंह को 21-10, 21-08 से एंव युगल में सोहानी व संतोष मुजसीद की जोड़ी ने लखीसराय की यशिका आनंद एवं आरोही आनंद की जोड़ी को सीधे सेटों में 21-5 व 21-7 से हराकर चैंपियन बनी। अंडर-17 आयु वर्ग के एकल मुकाबले में खगड़िया की शिवांगी कुमारी ने एकलव्य मधुबनी की अंशिका आर्य को 21-11, 21-9 से पराजित कर ट्रॉफी पर कब्जा जमाई । जबकि इसी आयु वर्ग के युगल मुकाबले में मुजफ्फरपुर की जानवी दुग्गर व नाजिया वानो की जोड़ी ने मुजफ्फरपुर की ही मुस्कान सहनी व इशिता शर्मा की जोड़ी को सीधे सेट में 21-12, 21-15 से हराया। अंडर-19 एकल फाइनल मुकाबले में कैमूर की फिजा हसन ने मुजफ्फरपुर की हर्षित शर्मा को 21-6 व 21-11 से पराजित किया ।