Samastipur : समस्तीपुर जिले के मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के गंगापुर कोल्ड स्टोर के पास शुक्रवार की रात सड़क पार कर रहे एक युवक को किसी वाहन ने कुचला दिया। इसके परिणामस्वरूप, मौके पर ही युवक की मौत हो गई। मृतक का नाम वैशाली जिले के महनार के लोदीपुर लखराज वार्ड 6 निवासी सुनील दास का पुत्र रुपेश कुमार (25) है।
मृतक गंगापुर अपने मामा के यहां रह कर कार्य करता था। घटना की सूचना के बाद वाहन चालक वाहन ले कर फरार हो गया। बाद में लोगों की नजर रूपेश के शव पर पड़ी। जिसके बाद आक्रोशित लोगो ने देर रात तक सड़क जाम भी रखा। बाद में मुसरीघरारी थाने की पुलिस के हस्तक्षेप पर सड़क जाम समाप्त हुआ। मध्यरात्रि पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा।
पोस्टमार्टम के लिए शनिवार रात पहुंचे ग्रामीण :
घटना के संबंध में गांव के नरेश राय ने बताया कि रुपेश अपने मामा के यहां रहकर काम करता था। देर रात वह पेशाब करने के लिए सड़क पार कर रहा था। इसी दौरान किसी वाहन ने इसे कुचल डाला। जिससे मौके पर ही इसकी मौत हो गइ। मुसरीघरारी थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर पंकज कुमार के हस्तक्षेप पर लोगों ने सड़क जाम समाप्त किया। जिसके बाद पुलिस ने शव का पंचनामा बनाकर सदर अस्पताल भेजा।
जांच में जुटी पुलिस :
मुसरीघरारी थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर पंकज कुमार ने बताया कि हादसा किस वाहन से हुआ है, यह किसी ने नहीं देखा। शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। घटना को लेकर अज्ञात वाहन पर प्राथमिकी दर्ज की गई है।