Samastipur Accident : समस्तीपुर में दर्दनाक सड़क हादसा, जीजा की मौत साला घायल.

समस्तीपुर (Samastipur) के विभूतिपुर थाना क्षेत्र में दलसिंहसराय- नरहन पथ के कल्याणपुर गांव के पास, गुरुवार रात एक बाइक-पिकअप के बीच हुई सीधी टक्कर में जीजा की मौत हो गई, जबकि साला गंभीर रूप से जख्मी हो गया। मृतक का नाम विभूतिपुर थाने के माधोपुर गांव के निवासी उमेश पासवान के पुत्र पंकज पासवान (30) है। जख्मी हुए व्यक्ति का पता समस्तीपुर शहर के माधुरी चौक, रोड नंबर 10, में रहने वाले बड़े पासवान है। इस घटना की सूचना पर विभूतिपुर पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है।

घटना के संबंध मृतक के परिजन ने बताया कि माधोपुर निवासी पंकज अपने साला बड़े पासवान के साथ घरेलु कार्य निपटाने के बाद बाइक से दलसिंहसराय से विभूतिपुर के माधोपुर जा रहे थे। इसी दौरान कल्याणपुर गांव के पास नरहन की ओर से आ रही एक पिकअप ने उन्हें ठोकर मार दी। घटना को अंजाम देने के बाद पिकअप सवार फरार हो गया। हल्ला होने पर जुटे लोगो ने दोनों को विभूतिपुर पीएचसी ले गए। जहां डॉक्टर ने पंकज को मृत घोषित कर दिया। जबकि बड़ पासवान को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। जिसे बाद में सदर अस्पताल भेज दिया गया। घटना की सूचना पर सदर अस्पताल में रात के बावजूद बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जु़ट गई।

विभूतिपुर थानाध्यक्ष संदीप पाल ने बताया कि सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। जबकि दूसरा का उपचार चल रहा हैं। घटना के बाद पिेकअप सवार फरार हो गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना को लेकर यूडी केस दर्ज किया गया है।