बिहार एसटीएफ की टीम में समस्तीपुर (Samastipur) जिले के टॉप 10 शराब तस्करों में शामिल कर्पूरी ग्राम थाना क्षेत्र के शंभू पट्टी गांव के रहने वाले छोटू सिंह को गिरफ्तार कर लिया। गुरुवार देर शाम छोटू सिंह की गिरफ्तारी की पुष्टि एसपी विनय तिवारी ने वीडियो संदेश जारी कर किया है।
एसपी ने बताया कि इस शराब तस्कर की गिरफ्तारी से कर्पूरी ग्राम थाना क्षेत्र के आधारपुर और शंभू पट्टी गांव में शराब कारोबार पर नियंत्रण लगेगा।
समस्तीपुर पुलिस ने बिहार STF के सहयोग से जिले के टॉप- 10 अपराधियों में शामिल अपराधी/शराब माफिया छोटू कुमार को किया गिरफ्तार।
.
.#BiharPolice #HainTaiyaarHum #Bihar @Samastipur_Pol @BiharHomeDept pic.twitter.com/OlqFyxjLeo— Bihar Police (@bihar_police) September 7, 2023
छोटू सिंह को गिरफ्तार करने के लिए लंबे समय से नगर थाना,मुफस्सिल के अलावा करपुरीग्राम थाने की पुलिस लगी हुई थी। लेकिन पुलिस को सफलता नहीं मिल रही थी। देर शाम राज्य एसटीएफ को छोटू सिंह का लोकेशन मिला जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
छोटू सिंह इस इलाके का बड़ा शराब का तस्कर बताया जा रहा है। छोटू सिंह से इस इलाके के छोटे-छोटे कारोबारी शराब लेकर ग्राहकों के बीच तक पहुंचाने थे। शराब के कारोबार से छोटू ने अकूत संपत्ति भी अर्जित की है।
छोटू सिंह के फोटो वायरल होने पर निलंबित हुई थी कर्पूरी ग्राम की तत्कालीन थाना अध्यक्ष संगीता सिंहयहां बता दे की करीब छह माह पूर्व शराब तस्कर छोटू सिंह के साथ ही फोटो वायरल होने पर करपूरीग्राम थाने की तत्कालीन थाना अध्यक्ष संगीता सिंह को एसपी विनय तिवारी ने तत्काल प्रभाव से निलंबित किया था। संगीत पर शराब कारोबारी के साथ मिलकर कर धन अर्जित करने का आरोप लगा था।