24.2 C
Samāstipur
Friday, September 22, 2023

Samastipur : समस्तीपुर में दबंगों ने युवक को दी तालिबानी सजा, मोबाइल चोरी के आरोप में पोल से बांधकर की पिटाई,

Must read

samastipurtoday
samastipurtodayhttps://samastipurtoday.in
समस्तीपुर टुडे | एक न्यूज़ वेबसाइट है जिसपर समस्तीपुर जिले और इसके आसपास के क्षेत्रों की समाचार प्रकाशित किए जाते हैं.

Samastipur : समस्तीपुर में मोबाइल चोरी के आरोप में दबंगों द्वारा एक युवक को तालिबानी सजा दिए जाने का वीडियो सामने आया है। घटना जिले के कर्पुरीग्राम थाना क्षेत्र के बाजितपुर पंचायत के बिदुलिया गांव की है। जनकारी के अनुसार दबंगों ने युवक को पोल से बांधकर युवक को तब तक पिटाई कि जबतक कि वह बेहोश नहीं हो गया। वहीं इस दौरान वहां खड़ी भीड़ तमाशबीन बनी रही। वहीं इस घटना का किसी ने वीडियो बना लिया जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

 

पोल से बांधकर युवक की पिटाई:

वीडियो में साफ़ देखा जा सकता है कि एक युवक को लोगों ने पोल से बांधा हुआ हैऔर एक युवक उसे बुरी तरीके से पीट रहा है। युवक लगातार पोल में बंधे सख्स को पीट रहा है। वहीं, थोड़ी देर बाद एक युवक आता है और पिटाई कर रहे सख्स को वहां से हटा देता है। इस दौरान वहां बड़ी संख्या में खड़े लोग तमाशा देखते रहते हैं ।

 

पुलिस ने बचाकर अस्पताल पहुंचाया :

बताया जाता है कि युवक के पिटाई के दौरान वहां कई जनप्रतिनिधी भी पहुंचे और पोल में बंधे युवक को पिटने से मना किया लेकिन आक्रोशित युवक ने किसी की नहीं सुनी। इसके बाद जनप्रतिनिधीयों ने पुलिस को इस घटना की जानकारी दी। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को वहां से निकालकर इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर आयी। मारपीट में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. फिलहाल सदर अस्पताल में युवक का इलाज जारी है। पीड़ित युवक का नाम पंकज साहू बताया जा रहा है, जो उसी गांव का रहने वाला है। जानकारी के मुताबिक युवक को फोन कर घर से बुलाया गया और उसपर मोबाइल चोरी का आरोप लगाकर उसकी पिटाई की गई।

 

वीडियो के आधार पर होगी कार्रवाई:

इस घटना के संबंध में सदर (Samastipur ) डीएसपी संजय कुमार पांडे ने बताया कि घटना की जानकारी उन्हें मिली है। वीडियो के आधार पर जल्द ही इस मामले में कार्रवाई की जाएगी। जो भी व्यक्ति दोषी हैं, उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पीड़ित व्यक्ति के द्वारा थाने में अभी तक लिखित आवेदन नहीं दिया गया है। लिखित आवेदन दिए जाने के बाद इस मामले में कार्रवाई करते हुए दोषियों को सलाखों के अंदर डाला जाएगा।

- Advertisement -

More articles

- Advertisement -

Latest article