Samastipur : समस्तीपुर मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर तैनात किए गए सुपरवाइजर, भीड़भाड़ को देखते हुए लिया गया फैसला.

उत्तर बिहार के 15 जिलों में फैले समस्तीपुर रेलवे मंडल (Samastipur) में महापर्व छठ के अवसर पर, भारी संख्या में लोगों का संघटन हो रहा है। इस समय, मंडल के विभिन्न स्टेशनों से कुल 68 स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं। इनमें से 32 ट्रेनें मंडल के विभिन्न स्थानों से प्रारंभ हो रही हैं। इसके साथ ही, छठ पूजा के उत्सव के बाद टिकट काउंटरों पर भीड़ बढ़ने की संभावना को देखते हुए, टिकट काउंटरों की संख्या में वृद्धि की गई है।

वहीं दिव्यांग और वीय नागरिक के लिए अलग से काउंटर खोला गया है। साथ भीड़भाड़ वाले स्टेशनों पर अंतर विभागीय अधिकारियों को नोडल पदाधिकारी के रूप में तैनात किया गया है। ताकि वह सभी स्थिति को संभाल सकें। रेलवे मंडल के डीआरएम विनय श्रीवास्तव ने गुरुवार को संवाददाता सम्मेलन में बताया कि भीड़ नियंत्रण को लेकर और भगदड़ की स्थिति से निपटने के लिए जिला प्रशासन से भी सहयोग लिया जा रहा है। इस मुद्दे को लेकर रेलवे अधिकारी और डीएम के साथ बैठक की गई है।

राजधानी के बाद प्रमुखता के आधार पर चलेगी स्पेशल ट्रेन

डीआरएम ने कहा कि राजधानी के बाद सभी स्पेशल ट्रेनों को नियत समय पर परिचालन को लेकर प्रमुख्यता के आधार पर परिचालन का निर्देश जारी किया गया है। ताकि यात्रियों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। भीड़ से बचने के लिए यात्री स्पेशल ट्रेनों में सफर करें। टिकट काउंटर पर भीड़ से बचने के लिए ऑन लाइन टिकट ज्यादा से ज्यादा कटावें।

स्पेशल ट्रेन परिचालन के लिए निर्धारित होगा प्लेटफार्म

डीआरएम ने बताया कि स्पेशल ट्रेनों के परिचालन के लिए प्लेटफार्म का निर्धारण पूर्व से कर दिया जाएगा। ताकि यात्री उक्त ट्रेन को पकड़ने के लिए इधर उधर नहीं भटकें। किसी भी स्थिति ट्रेनों के प्लेटफार्म का बदलाव नहीं किया जाएगा।

बीस सूत्री बनाया गया एक्शन प्लान

डीआरएम ने कहा कि भीड़ नियंत्रण के लिए बीस सूत्री एक्शन प्लान बनाया गया है। जिसको लेकर सभी स्टेशन और रेलवे कर्मी को जानकारी दे दी गई है। सिगनल होने के बावजूद चालक तबतक ट्रेन नहीं चलाएंगे जबतक स्टेशन मास्टर, गार्ड यह न कह दें कि सभी यात्री ट्रेन में बैठ गए हैं।