24.2 C
Samāstipur
Friday, September 22, 2023

Samastipur News : समस्तीपुर में परीक्षा के दौरान गर्मी से छात्र की मौत, आक्रोशित छात्रों ने कॉलेज में जमकर की तोड़फोड़.

Must read

samastipurtoday
samastipurtodayhttps://samastipurtoday.in
समस्तीपुर टुडे | एक न्यूज़ वेबसाइट है जिसपर समस्तीपुर जिले और इसके आसपास के क्षेत्रों की समाचार प्रकाशित किए जाते हैं.

Samastipur News : समस्तीपुर में गुरुवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां चल रहे बीए पार्ट-1 की परीक्षा के दौरान परीक्षा केंद्र पर एक छात्र की मौत से हड़कंप मच गया. घटना जिले मुफस्सिल थाना क्षेत्र के संत कबीर कॉलेज की है छात्र की मौत के बाद कैंपस में छात्रों ने जमकर हंगामा और तोड़फोड़ किया.  बताया जा रहा है कि छात्र की मौत अत्यधिक गर्मी के कारण हुई है. इससे गुस्साए छात्रों ने कॉलेज में जमकर तोड़फोड़ की. इस दौरान कॉलेज के टीचर और स्टाफ कमरे में बंद होकर अपनी जान बचाई. छात्रों का आरोप है कि कॉलेज की तरफ से बेहोश हुए छात्र पर ध्यान नहीं दिया गया और न ही उसे अस्पताल पहुंचाया गया, जिससे उसकी मौत हुई है.

जानकारी के अनुसार संत कबीर महाविद्यालय में ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित स्नातक पार्ट वन की परीक्षा चल रही रही है. गुरुवार को हिंदी विषय की परीक्षा हो रही थी, परीक्षा के बीच अचानक एक दर्जन से ज्यादा छात्र-छात्राएं बेहोश हो गई. इनमें से एक छात्र की मौत हो गई है. मृतक छात्र की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दूधपुरा गांव निवासी शंकर साह के पुत्र अमित कुमार के रूप में हुई. अमित बलिराम भगत महाविद्यालय का इतिहास विषय का छात्र था.

st kabir 1

गुस्साए छात्रों ने आरोप लगाया है कि कॉलेज की कक्षाओं में न पंखे की व्यवस्था थी और न ही पीने के पानी की. इससे काफी परेशानी हो रही थी। परीक्षा कक्ष में एक बेंच पर पांच-पांच छात्रों को बैठाया गया था। हॉल में 150 से अधिक परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे थे.

बता दें कि छात्र की मौत की सूचना कॉलेज प्रबंधन की ओर से थाने को दी गई, जिसके बाद सदर एसडीओ डीएसपी और भारी संख्या में पुलिस बल परीक्षा केंद्र पहुंचे और नाराज छात्रों को समझाने की कोशिश की. वहीं, पुलिस ने छात्र अमित केशव को समस्तीपुर सदर अस्पताल भेजा जहां मृतक छात्र के पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी की जा रही है. इस घटना को लेकर छात्रों का गुस्सा अभी भी कम नहीं हुआ है.

 

एक दर्जन छात्र हुए बेहोश, दो छात्राओं का अस्‍पताल में चल रहा इलाज :

बेहोश हुए एक दर्जन छात्र-छात्राओं में से दो छात्राओं को सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया. दोनों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. फिलहाल, दोनों छात्रा की स्थिति सामान्य है. परीक्षा के दौरान पंखा न लगाए जाने और पीने के पानी का व्यवस्था का इंतजाम न होने का आरोप लगाते हुए गुस्साए छात्रों ने जमकर हंगामा किया. कॉलेज परिसर में जमकर तोड़फोड़ भी की. इसके बाद प्रशासन ने कॉलेज में दोनों पाली की परीक्षा रद्द कर दी.

छात्रों ने आरोप लगाते हुए कहा कि जब छात्र-छात्राएं बेहोश होने लगे तो कॉलेज प्रशासन ने समय से एंबुलेंस भी नहीं बुलाई. छात्रों के हंगामे के बाद पुलिस टीम पहुंची, तब छात्र को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.

इधर इस घटना को देखते हुए ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय परीक्षा विभाग ने प्रथम पाली में हुई परीक्षा को रद्द कर दिया है. जबकि द्वितीय पाली की परीक्षा को अगले आदेश तक स्थगित किया गया है. इन दोनों पाली की परीक्षा की तारीख की घोषणा बाद में की जाएगी.

sadar hospital

कॉलेज में कैसे गई छात्र की जान?

जानकारी के मुताबिक, परीक्षा के दौरान एक दर्जन से अधिक छात्र-छात्रा गर्मी की वजह से बेहोश हो गए. ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय अंतर्गत स्नातक प्रथम वर्ष के छात्रों की परीक्षा हो रही थी. गुरुवार को अरबी-हिंदी का पेपर था. पहली पाली की परीक्षा सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक के लिए संचालित हो रही थी. दोपहर करीब 12 बजे उसकी तबीयत बिगड़ गई. गर्मी की वजह से चक्कर आने लगे. बेहोश हो गया.  इसके बाद उसे परीक्षा कक्ष से बाहर निकाल कर पानी पिलाया गया. कुछ देर बाद ही उसकी मौत हो गई.

 

पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद अस्पताल पहुंचाया शव :

सूचना मिलते ही सदर एसडीओ दिलीप कुमार एवं डीएसपी संजय कुमार पांडेय पुलिस बल के साथ तत्‍काल मौके पर पहुंचे. पुलिस टीम छात्रों को शांत कराने में जुट गई. काफी मशक्कत के बाद छात्र के शव को निकाल कर सदर अस्पताल ले जाया गया. वहां डॉक्‍टर ने भी मौत की पुष्टि कर दी. मृतक के परिजन व अन्य लोग भी अस्पताल पहुंचे.

spr 2 2

- Advertisement -

More articles

- Advertisement -

Latest article