24.2 C
Samāstipur
Friday, September 22, 2023

Samastipur : 22 लाख के 101 मोबाइल बरामद ! एसपी ने मिशन अरूणोदय के तहत मोबाइल स्वामियों किया वापस.

Must read

samastipurtoday
samastipurtodayhttps://samastipurtoday.in
समस्तीपुर टुडे | एक न्यूज़ वेबसाइट है जिसपर समस्तीपुर जिले और इसके आसपास के क्षेत्रों की समाचार प्रकाशित किए जाते हैं.

समस्तीपुर पुलिस ने मिशन अरुणोदय (Mission Arunodaya) के तहत नौवें फेज में एक बार फिर लूट, चोरी, गृहभेदन में गायब हुए 22 लाख रुपए मूल्य के 101 मोबाइल बरामद की है। इसको लेकर कलेक्ट्रेट परिसर में आज एक समारोह कर बरामद मोबाइल को उनके स्वामियों को उपलब्ध करा दिया गया है। मोबाइल मिलने के बाद लोंगो के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी।

वहीं इस दौरान आयोजित प्रेसवार्ता में एसपी विनय तिवारी (SP Vinay Tiwari) ने बताया कि जिले में जनवरी से शुरू हुए इस अभियान में अब तक करीब 1 करोड़ 88 लाख मूल्य के कुल 721 मोबाइल बरामद कर उनके स्वामियों को सुपुर्द किया जा चुका है। यह अभियान लगातार जारी रहेगा।

उन्होंने कहा कि मिशन अरुणोदय का मुख्य उद्देश्य चोरी, छिनतई, लूट की बाइक व मोबाइल बरामद कर उलब्ध कराना है। इसमें आम लोगों के सहयोग की भी जरुरत है।

Screenshot 2023 09 04 233421
समस्तीपुर पुलिस ने मिशन अरुणोदय के तहत 22 लख रुपए के 101 मोबाइल रिकवर कर मोबाइल धारकों को वापस किया.

 

टीम 4 ने बरामद किया सर्वाधिक 28 मोबाइल :

अभियान अरूणोदय के तहत जिले में अलग-अलग पांच टीम कम कर रही है। नौवें चरण के लिए टीम वन ने 23 मोबाइल रिकवर किया। जबकि टीम टू ने 17, टीम थ्री ने 14, टीम फोर ने 28, टीम फाइव ने 17 मोबाइल रिकवर करने में सफलता पाई। जिसे आज मोबाइल धारकों को वापस किया गया।

जनवरी से अब तक 1.88 करोड़ के मोबाइल कराए गए वापस :

बता दें की जनवरी महीने से शुरू इस अभियान में पुलिस ने अब तक करीब 1 करोड़ 88 लाख मूल्य के कुल 721 मोबाइल बरामद कर (mobile recovered) उनके स्वामियों को सुपुर्द किया जा है। इस अभियान का फायदा यह है की मोबाइल धारकों को मोबाइल वापस पाने के लिए कोर्ट व थाना का चक्कर लगाना नहीं पड़ता। बल्कि पुलिस ही उसे खबर कर बताती है कि आप इस तारीख को इस जगह पर आ जाएं आपको आपका मोबाइल मिल जायेगा।

 

Screenshot 2023 09 04 233945

- Advertisement -

More articles

- Advertisement -

Latest article