25.9 C
Samāstipur
Friday, September 22, 2023

Samastipur | समस्तीपुर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी की धूम ! भगवान के दर्शन के लिए मंदिर और पूजा पंडालों में उमड़े श्रद्धालु.

Must read

samastipurtoday
samastipurtodayhttps://samastipurtoday.in
समस्तीपुर टुडे | एक न्यूज़ वेबसाइट है जिसपर समस्तीपुर जिले और इसके आसपास के क्षेत्रों की समाचार प्रकाशित किए जाते हैं.

समस्तीपुर शहर के जितवारपुर चांदनी चौक पर जन्माष्टमी उत्सव शुरू होने के साथ ही भगवान श्रीकृष्ण के दर्शन को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। पूजा पंडाल में भगवान श्रीकृष्ण के साथ मां देवकी, पिता वासुदेव एवं अन्य देवी देवताओं की मूर्तियां लगायी गई है। जहां श्रद्धालु अपने भगवान के बाल-गोपाल के रूप के दर्शन व उनकी पूजा को लेकर उमड़ रहे हैं। वहीं श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर समस्तीपुर कॉलेज मैदान (Samastipur College) में अन्य वर्षों की भांति इस वर्ष भी मेला लगाया गया है। मेले में बड़े-बड़े झूलों के साथ मौत का कुआं, मीना बाजार एवं खाने-पीने की दुकानें आकर्षण का केंद्र बनी हुई है।

बताया गया कि यह मेला इस बार पूर्णिमा तक लगा रहेगा। इसमें बिशनपुर, हकीमाबाद, जितवारपुर चौथ, जितवारपुर निजामत, कोरबद्धा, केवस निजामत, मोरदीवा एवं शहर के लोग मेला देखने के लिए आ रहे हैं। बता दें कि बुधवार की देर शाम से ही भगवान श्रीकृष्ण के जन्म को लेकर श्रद्धालु पूजा पंडालों में जुटने लगे थे। भजन-कीर्तन का आयोजन किया गया था। भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव लोगों ने काफी धूमधाम से मनाया। शहर के ताजपुर रोड, जितवारपुर चांदनी चौक, कन्हैया चौक, हसनपुर सूरत, हकीमाबाद, मोरदीवा, केवस निजामत समेत अन्य जगहों पर श्रद्धालुओं की काफी भीड़ दिखी। जन्मोत्सव के बाद पूजा अर्चना शुरू हो गई।

जितवापुर चांदनी चौक पर आयोजित श्रीकृष्ण जन्माष्टमी समारोह का उद्घाटन स्थानीय विधायक सह बिहार विधानसभा के उप मुख्य सचेतक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने किया। स्थानीय विधायक सह अन्य आगत अतिथियों का स्वागत पूजा समिति की ओर से किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण ने लोगों को जीवन जीने की कला सिखाई। श्रीकृष्ण जन्मोत्सव समारोह समिति जितवारपुर की ओर से अध्यक्ष घनश्याम प्रसाद यादव, उपाध्यक्ष सह पूर्व मुखिया चन्दन कुमार, सचिव सह नगर पार्षद चन्दन यादव, महंथ विष्णु राय, संरक्षक सह नगर पार्षद रामबदन राय, कोषाध्यक्ष जगन्नाथ राय, व्यवस्थापक राम कुमार राय, सहयोगी मनोज कुमार राय, संजीव राय आदि थे।

 

- Advertisement -

More articles

- Advertisement -

Latest article