Samastipur : हाथ में रिवाल्वर लेकर डांस करने वाला युवक गिरफ्तार, भोजपुरी गीत पर ठुमका लगाते वायरल हुआ था वीडियो.

समस्तीपुर में भोजपुरी गीत पर हाथ में रिवाल्वर लेकर डांस के वायरल वीडियो (Viral Video) मामले में पुलिस ने सख्त कार्यवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। युवक की पहचान जिले (Samastipur) के हलई ओपी क्षेत्र के दरबा गांव निवासी कुंदन कुमार के रूप हुई है। जिसे अब जेल भेजा जा रहा है।

 

 

छापेमारी कर हुई गिरफ्तारी :

बताया गया है कि एक सप्ताह पहले गांव में कुंदन के घर के पास एक ऑकेस्ट्रा प्रोग्राम का आयोजन हुआ था। इसी कार्यक्रम के दौरान वह भोजपुरी गीत ‘तोड़ देलही हमर दिल कोई चीज के रहऊ तोहर डिमांड गे’ पर दो डांसर के साथ ठुमका लगा रहा है। इस दौरान वह हाथ में रिवाल्वर लेकर डांस करता हुआ भी दिखा था। पटोरी के डीएसपी रविशंकर प्रसाद सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो की जानकारी के बाद ओपी प्रभारी इंस्पेक्टर पवन कुमार के नेतृत्व में दरबा गांव में छापेमारी की गई। युवक के सत्यापन के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

मामले में दर्ज की गई प्राथमिकी :

इस मामले में हलई ओपी में स्थानीय चौकीदार के बयान पर एक प्राथमिकी दर्ज की गई है। उधर, वीडियो में दिखे हथियार की बरामदगी के लिए छापेमारी की जा रही है। हालांकि अबतक रिवाल्वर बरामद नहीं हो पाया है। माना जा रहा है कि युवक ने कही उसे छिपाकर रख दिया है। भोजपुरी गीत पर डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर खुब वायरल हुआ था। वीडियो वायरल होने के बाद इस मामले में हरकत आयी पुलिस ने उक्त कार्रवाई की है।