Samastipur : बारिश से सड़को पर जलजमाव से बढ़ी परेशानी ! वार्ड 19 के घरों में घुसा पानी, शहर के कई इलाकों की स्थिति गंभीर.

समस्तीपुर (Samastipur) में बारिश से पूरा शहर झील में तब्दील हो गया। शनिवार की देर रात हुई मुसलाधार बारिश से पूरा समस्तीपुर नगर निगम क्षेत्र पानी-पानी हो गया। इस बारिश ने नगर निगम की व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है। शहर के जितवारपुर के वार्ड 19 में बारिश का पानी कई घरों में घुस गया। गांव में जाने वाली सड़क में रेलवे गुमटी से लेकर अंदर गांव तक दो फीट तक पानी भर गया। इससे लोगों को आने-जाने भारी परेशानी हो रही है। इधर वार्ड 15 और 16 में एक बार पुन: सड़क पर पानी भर गया। जानकारी के अनुसार इलाके के कई घरों में नाले का पानी घुस गया जिससे लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। स्थानीय लोगों ने जलजमाव की स्थिति के कारण इलाके में महामारी फैलने की आशंका जताई है।

वार्ड 19 निवासी मिथिलेश कुमार राय बताते हैं कि पहले इस इलाके का पानी डीजल शेड व स्क्रैप डिपो के पास बने रेलवे के नाला होकर निकलता था। लेकिन स्क्रैप डिपो बनने के दौरान इस नाले को बंद कर दिया गया। इससे रेलवे कॉलोनी का पानी इलाके में आकर जमा हो जाता है। वहीं वार्ड 19 के ही सुरेंद्र यादव, मनोज कुमार आदि लोगों ने बताया कि जलजमाव के कारण घरों तक पानी घुस गया है।

“अचानक बारिश के कारण यह स्थिति उत्पन्न हो गई. अधिकारी को मौके पर भेज कर स्थिति का आंकलन कराया जा रहा है. जरूरत हुई तो पंप सेट लगा कर पानी की निकासी की जाएगी। शहर से जलजमाव को दूर करने के लिए 28 पंप लगाए गए हैं – विभूति रंजन चौधरी, नगर आयुक्त “.

 

बता दें कि इस इलाके के खेत – खलिहानों में भी पांच-पांच फीट तक पानी भरा हुआ है। स्थानीय लोगों ने रेलवे प्रशासन से मांग की है कि जल निकासी के लिए बने नालों खोलकर सफाई कराई जाए ताकि लोगों को जलजमाव से मुक्ति मिले। नहीं तो आने वाले दिनों में इस इलाके में महामारी फ़ैल सकती है, जिससे लोगों की जान भी जा सकती है।

 

शहर में जलजमाव को लेकर नगर आयुक्त विभूति रंजन चौधरी ने बताया कि अचानक बारिश के कारण यह स्थिति उत्पन्न हो गई। अधिकारी को मौके पर भेज कर स्थिति का आंकलन कराया जा रहा है। जरूरत हुई तो पंप सेट लगा कर पानी की निकासी की जाएगी। शहर से जलजमाव को दूर करने के लिए 28 पंप लगाए गए हैं।