समस्तीपुर रेलवे स्टेशन पर पटाखा बनाने का सामान से ब्लास्ट. Samastipur Railway Station

Samastipur | समस्तीपुर रेलवे स्टेशन पर पर्व त्योहार में यात्रियों की सुरक्षा को लेकर हाई अलर्ट जारी रहने के बावजूद युवक दिल्ली से बारूद लेकर समस्तीपुर तक पहुंचने में सफल रहा। यह संयोग ही था कि बारूद के विस्फोट से बड़ा हादसा नहीं हुआ।

विदित हो कि ट्रेनों में यात्रियों की सुरक्षा के लिए स्टेशनों पर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। ट्रेनों की सुरक्षा के लिए विशेष पुलिस अधिकारियों की भी प्रतिनियुक्ति सभी प्रमुख ट्रेनों में की गयी है। इसके बावजूद ढाई सौ ग्राम बारुद लेकर आरोपी युवक दिल्ली से समस्तीपुर पहुंच गया।

लेकिन ट्रेन में ऑन ड्यूटी कर्मी को इसकी भनक नहीं लगी। अगर समस्तीपुर में विस्फोट नहीं होता तो शायद बारूद ले जाने की किसी को भनक तक नहीं लगती। मुख्यालय रेल डीएसपी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि आरोपी युवक के पास से दिल्ली से बरौनी एवं बरौनी से सकरी का ट्रेन टिकट पाया गया है। पकड़ाए गए व्यक्ति के हाथ में भी हल्का जख्म पाया गया।

पूछताछ में उसने बताया कि करीब 250 ग्राम बारूद पटाखे के लिए दिल्ली से लेकर आ रहा था। फिलहाल विस्तृत पूछताछ कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। समस्तीपुर रेल डीएसपी ने बताया कि इस घटना के आरोपी अरविंद मंडल व उसके बेटे को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। उल्लेखनीय है कि दीपावली और छठ महापर्व को लेकर रेल प्रशासन ने अलर्ट जारी किया था। इसको लेकर बराबर ट्रेनों में सर्च अभियान भी चलाया गया।