Samastipur Railway Junction : समस्तीपुर रेलवे जंक्शन के आरपीएफ और सीआरबी की टीम ने गुरुवार को संयुक्त जांच अभियान चलाया। इस दौरान गाड़ी संख्या 12562 स्वतंत्रता सेनानी सुपरफास्ट एक्सप्रेस के एसी कोच बी-6 के शौचालय के पास दो कार्टन विदेशी शराब के साथ कोच के एसीसीए स्टाफ को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान वारिसनगर थाना क्षेत्र के किशनपुर वार्ड संख्या 10 निवासी हरिनारायण राय के पुत्र मुकेश कुमार (24 वर्ष) के रूप में हुई है। मुकेश कुमार कोच में एसीसीए स्टाफ के रूप में कार्यरत था।
आरपीएफ और सीआरबी ने मुकेश कुमार के खिलाफ शराब अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। यह घटना बिहार में शराबबंदी के बाद हुई है। बिहार में शराब का उत्पादन, बिक्री और खपत पूरी तरह से प्रतिबंधित है। इस मामले में आरपीएफ और सीआरबी की कार्रवाई की सराहना की जा रही है। यह कार्रवाई शराबबंदी को लागू करने में मदद करेगी।