Samastipur Railway Hospital : समस्तीपुर रेलवे हॉस्पिटल में इलाज के दौरान रिटायर्ड रेल कर्मी की मौत.

Samastipur Railway Hospital : समस्तीपुर रेल अस्पताल में इलाज के दौरान सेवानिवृत्त रेल कर्मचारी की मौत के बाद, परिजनों ने हंगामा किया। परिजनों ने इलाज के दौरान लापरवाही का आरोप लगाया था। कठिनाइयों के बाद, परिजनों को समझाया गया और शांति स्थापित की गई। इसके बाद, परिजन शव को लेकर चले गए। मृतक का नाम मोहनपुर खलासी मोहल्ला के रिटायर्ड रेलकर्मी शिवधारी महतो (78) था, जो जमालपुर न्यूनगर से थे। उन्हें पहले से ही हृदय रोग से पीड़ित थे।

परिजनों ने रविवार रात रेलवे अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया था। जहां इलाज के दौरान रविवार देर रात उनकी मौत हो गई। जिससे आक्रोशित परिजन सोमवार सुबह अस्पताल में डीआरएम को बुलाने की मांग करने लगे। सूचना पर आरपीएफ, जीआरपी के अलावा अन्य लोग अस्पताल पहुंचे परिजनों से बात की। लेकिन परिजन डीआरएम को बुलाने की मांग पर अड़े थे। आरपीएफ व जीआरपी ने काफी मशक्कत से समझा कर शांत कराया।