Samastipur News : समस्तीपुर पुलिस ने किया लूटकांड का खुलासा, लूट की राशि के साथ चार अपराधी गिरफ्तार.

 

समस्तीपुर में कर्पूरीग्राम थाना क्षेत्र में एक निजी फाइनेंस कंपनी के कर्मी से हथियार के बल पर हुए लूट का लूटकांड (Samastipur Police Revealed Loot Case) पुलिस ने खुलासा कर लिया है. पुलिस ने लूटकांड को अंजाम देने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों में कर्पूरीग्राम थाने के ही शंभूपट्‌टी गांव के ललित सहनी का पुत्र शिव कुमार व आशिष कुमार, मंजय साह का पुत्र अंकित कुमार व हरी सहनी का पुत्र छोटू कुमार शामिल हैं. इस सम्बन्ध में सदर डीएसपी संजय पांडेय ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर विस्तार से जानकारी दी.

सदर डीएसपी ने किया मामले का खुलासा :

सदर डीएसपी संजय पांडेय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि गत 28 सितंबर को निजी फाइनेंस कंपनी के कर्मी गुड्‌डू राज जितवारपुर हाउसिंग बोर्ड मैदान से पैसे की वसुली कर कर्पूरीग्राम जा रहे थे। इसी दौरान शंभू पट्‌टी गांव के पास तीन अपराधियों ने उन्हें घेर लिया और लूटपाट को अंजाम दिया। बदमाशों ने वसूली का 46,391 रुपए लूट लिया था। इस मामले में पीड़ित के बयान पर 29 सितंबर को थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई। डीएसपी ने बताया कि इस मामले में कर्पूरीग्राम थाने की पुलिस ने मानवीय सूचना के आधार पर बदमाशों को पकड़ने में संफलता पाई। बदमाशों के पास से लूट की राशि में से 34 हजार रुपए बरामद कर लिया गया है। इस दौरान घटना में प्रयुक्त मोबाइल भी पुलिस ने बरामद की है।

गिरफ्तार बदमाशों को भेजा जा रहा जेल :

डीएसपी संजय पांडेय ने बताया कि अब इस मामले में गिरफ्तार किए गए सभी बदमाशों को जेल भेजा जा रहा है। कांड के उद्भेदन में शामिल पुलिस पदाधिकारी पुरस्कृत किए जाएंगे।