समस्तीपुर (Samastipur) पुलिस की रिकवरी टीम द्वारा 7वीं बार नागरिकों के चोरी / लूट एवं छिनतयी में लूटे गये वाहनों मोटरसाईकिल, चार पहिया वाहनों मे से करीब 40 लाख रूपये मूल्य की 01 स्कॉरपियो, 01 टोटो एवं कुल 33 मोटरसाईकिल को बरामद कर उनके स्वामियों के सुपुर्द किया गया है।
सदर डीएसपी संजय कुमार पांडेय ने बताया कि एसपी विनय तिवारी के निर्देश पर जिले में लूट, चोरी, छिनतई के वाहनों की बरामदगी के लिए टीम बनायी गयी थी। जिले में गठित पांच टीम के द्वारा जनवरी से अब तक दो करोड़ 20 लाख मूल्य के एक स्कार्पियो, एक ऑल्टो कार, एक ऑटो, एक टोटो के अलावे 351 बाइक बरामद किया गया है।
सदर डीएसपी ने बताया कि पुलिस टीम के द्वारा चलाए गए सातवीं कड़ी में टीम एक के द्वारा 13 बाइक बरामद किया गया। इसी प्रकार टीम दो के द्वारा पांच बाइक, टीम तीन के द्वारा तीन, टीम चार व पांच के द्वारा छह-छह बाइक बरामद किया गया है।