Samastipur | समस्तीपुर पुलिस ने मिशन अरुणोदय के अंतर्गत लूट, चोरी और छिनतई के आसपास 30 लाख रुपए के करीब का मोबाइल बरामद करने के बाद उसके सके दावेदारों को सोंप दिया।
खोया व छीना गया मोबाइल मिलने से लोगों के चेहरे पर खुशी की लहर थी। कलेक्ट्रेट में प्रेसवार्ता में एसपी विनय तिवारी ने बताया कि मिशन अरुणोदय के तहत पुलिस ने लूट, छिनतई, चोरी हुई 133 मोबाइल बरामद कर उसके धारक को सौंप दिया। एसपी ने कहा कि पुलिस टीम ने जनवरी महीने से शुरू हुए इस अभियान के ग्यारहवें चरण में लगभग 25 से 30 लाख मूल्य के 133 मोबाइल बरामद किया है।
टीम वन 41, टीम टू 20, टीम थ्री 20, टीम फोर 25 एवं टीम फाइव 27 मोबाइल बरामद किया है। एसपी ने बताया कि जनवरी महीने से शुरू इस अभियान में अब तक कुल 1 हजार मोबाइल बरामद कर उनके स्वामियों को सुपुर्द किया जा चुका है। यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।