Samastipur News : समस्तीपुर के मुफस्सिल थाने के चकनूर मोहल्ला से व्यापारी राजू कुमार (26) रहस्यमय ढंग से लापता हो गया है। उनके कारोबारी पिता सुरेश राय ने थाने में उनकी अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कराई है। लेकिन इस मामले में पुलिस की सुस्ती के कारण पूरा परिवार डर में है, और उन्हें चिंता है कि शायद उनका बेटा मारा गया हो। हालांकि इस मामले में अज्ञात आरोपियों पर पहले से ही प्राथमिकी दर्ज की गई है। अबतक कोई भी फिरौती के लिए फोन नहीं आया है, और युवक का मोबाइल लगातार बंद आ रहा है।
घटना के संबंध में अपहृत छात्र के पिता सुरेंश राय ने बताया कि गत 15 तारीख को उनका पुत्र धरमपुर स्थित मकान में अपने छोटे भाई अमित कुमार के साथ सोया हुआ था। सुबह जब उनकी नींद खुली तो उनका भाई गायब था। जिसके बाद उनके परिवार के लोगों को जानकारी दी। बाद में मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। जानकारी दिए जाने के कई दिनों बाद इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है। परिवार के लोगों का कहना है कि सूचना के बाद पुलिस सक्रिय हुई होती तो अबतक राजू का सुराग मिल गया होता।
परिवार के लोगों का कहना है कि राजू दारोगा में बहाली को लेकर फार्म भर चुका था। परीक्षा को लेकर तैयारी कर रहा था। ज्यादा उसके दोस्त भी नहीं है।ऐसी स्थिति अचानक उनका गायब होना डर पैदा कर रहा है।
आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर मुफस्सिल पुलिस मामले की जांच कर रही है। छात्र के मोबाइल नंबर का कॉल डिटेल निकाला जा रहा है। जल्द ही मामले की खुलासा कर लिया जाएगा। – विनय तिवारी, एसपी समस्तीपुर.