Samastipur News : कार और बस की भीषण टक्कर! समस्तीपुर के डॉक्टर सहित 3 घायल.

सीतामढ़ी में एक 14 वर्षीय बच्चा सहित तीन लोगों को गंभीर रूप से जख्मी करने वाली एक बस और कार के बीच हुई आमने-सामने की टक्कर की खबर है। घायल व्यक्ति की पहचान सदर अस्पताल के डॉक्टर जितेंद्र कुमार ने की है, जो अपनी ड्यूटी के लिए आ रहे थे। उनके साथी चालक सिकंदर कुमार और एक और बच्चा भी गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं। यह घटना जिले के डुमरा थाना क्षेत्र के लगमा चौक में हुई है। राजमार्ग 22 पर लगमा पेट्रोल पंप के पास सीतामढ़ी से मुजफ्फरपुर की तरफ जा रही यात्री बस और मुजफ्फरपुर की तरफ से सीतामढ़ी की ओर आ रही कार में अचानक जबरदस्त टक्कर हो गई।

घटना मंगलवार की है, जब डॉक्टर जितेंद्र छठ मनाकर अपने गांव समस्तीपुर से सीतामढ़ी आ रहे थे। तभी लगमा में अचानक दुर्घटना के शिकार हो गए। बताया जा रहा कि डॉक्टर जितेंद्र सदर अस्पताल के सरकारी चिकित्सक के पद पर कार्यरत हैं, जो छठ में छुट्टी लेकर अपने घर गए थे।

आज सुबह वह अपने घर समस्तीपुर से सीतामढ़ी के लिए निकले थे। इसी बीच लगमा के पास अचानक दुर्घटना हो गई। घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया। स्थानीय लोगों द्वारा जैसे तैसे जख्मियों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया। घटना की सूचना डुमरा थाना पुलिस को दे दी गई।

सूचना पर पहुंची पुलिस की टीम ने बस को कब्जे में ले लिया। बीच सड़क से डॉनी गाड़ियों को क्रेन से साइड में हटवाया। बताया जा रहा कि टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए हैं। सभी का इलाज जारी है। चिकित्सक और ड्राइवर की स्थिति काफी गंभीर है। घटना के बाद से बस चालक बस मौके पर छोड़कर फरार हो गया है।